देवघर : शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सुरक्षा व क्राइम कंट्रोल के उद्देश्य से करीब 40 हाइ रेजुलेशन सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. इसकी टेस्टिंग शुरू करा दी गयी है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंट्रोल रूम से इसका उद्घाटन भी कराया जायेगा. पुलिस की पहल पर एक प्राइवेट कंपनी द्वारा सत्संग चौक सहित वीआइपी चौक, टावर चौक, बजरंगी चौक, प्राइवेट बस स्टैंड के समीप, सारवां मोड़ व अन्य चौक-चौराहों पर करीब 40 नये हाइ रेजुलेशन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमरों की खासियत यह है कि शहर में कितनी भी तेज गति से जा रहे वाहनों का पता चल जायेगा. साथ ही उस वाहन का नंबर व उस पर बैठे यात्री की तस्वीर भी स्पष्ट दिखेगी. इस फोटो व फुटेज निकाल कर पुलिस कार्रवाई में मदद भी ले सकेगी. शहर में हाइ रेजुलेशन सीसीटीवी कैमरा लग जाने से अपराध नियंत्रण में पुलिस को मदद मिलेगी. शहर में पहले भी सांसद निशिकांत दुबे के कोष से 48 सीसीटीवी कैमरे विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाये गये थे, जिसमें अधिकांश मेंटेनेंस के अभाव में बंद पड़ गये हैं. कहीं केबुल कटा हुआ है तो कहीं ऑप्टिकल की परेशानी हो रही है.
सांसद निधि से देवघर में पहले से लगे हैं 48 सीसीटीवी
देवघर : शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सुरक्षा व क्राइम कंट्रोल के उद्देश्य से करीब 40 हाइ रेजुलेशन सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. इसकी टेस्टिंग शुरू करा दी गयी है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंट्रोल रूम से इसका उद्घाटन भी कराया जायेगा. पुलिस की पहल पर एक प्राइवेट कंपनी द्वारा सत्संग चौक सहित वीआइपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement