करोड़ों की धोखाधड़ी की दो एफआइआर दर्ज
देवघर : कोर्ट के आदेश पर नगर थाना में तीन-तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के दो एफआइआर दर्ज किये गये हैं. दोनों एफआइआर संजय चौधरी की शिकायत आवेदन के आलोक में दर्ज कर सीजेएम कोर्ट में भेज दिया गया है. पहली एफआइआर कांड संख्या 349 /2018 है जो चार लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ है.
इसमें दिनेश कुमार खोवाला, लक्ष्मी देवी खोवाला, मनोज कुमार खोवाला व संगीता खोवाला को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादी सीटीएस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर हैं व रंजन कुमार मेसर्स रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्सन कंपनी के डायरेक्टर हैं. नगर निगम क्षेत्र देवघर के सेंट्रल जेल के निकट मौजा श्यामगंज की जमीन मद में उक्त राशि का एग्रीमेंट बना था.
यह राशि दस साल पहले परिवादी ने जमीन मद में लगायी थी. बाद में आरोपितों ने जमीन मद में दिये पैसे देने से इनकार कर दिये. दूसरा मुकदमा एफआइआर कांड संख्या 350 /2018 संजय चौधुरी ने भगवान दास जैन के विरुद्ध किया है. आरोपित प्रणामी मंदिर रोड सिलिगुड़ी दार्जिलिंग का रहने वाला है. इन पर तीन करोड़ रुपये जमीन मद में साझा करार हुआ था. बाद में आरोपितों ने जमीन को दूसरे के नाम बेच दिया व सूचक के साथ एग्रीमेंट कर धोखाधड़ी की है. दोनों मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.