कोलकाता : झारखंड के देवघर के सोनारायठाढ़ी के दिलचंद सिंह का हृदय प्रत्यारोपण के बाद हालत स्थिर बनी हुई है. फोर्टिस अस्पताल में डॉक्टरों की सघन निगरानी में हैं. फोर्टिस हॉस्पिटल्स आनंदपुर के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ अराफत फैसल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हृदय प्रत्यारोपण के बाद दिलचंद की हालत स्थिर बनी हुई है और लगातार स्वास्थ्य में सुधार हो रही है. वह होशोहवास में हैं तथा वेंटिलेशन हटा लिया गया है. सभी मेडिकल पहलु संतोषजनक हैं. उनके संबंधियों ने उनसे मुलाकात की तथा उन्हें दिलचंद के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है.
Advertisement
दुर्लभ हार्ट ट्रांसप्लांट : झारखंड के दिलचंद की हालत स्थिर, संबंधियों से की बात, कहा : अच्छा अनुभव कर रहा हूं
कोलकाता : झारखंड के देवघर के सोनारायठाढ़ी के दिलचंद सिंह का हृदय प्रत्यारोपण के बाद हालत स्थिर बनी हुई है. फोर्टिस अस्पताल में डॉक्टरों की सघन निगरानी में हैं. फोर्टिस हॉस्पिटल्स आनंदपुर के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ अराफत फैसल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हृदय प्रत्यारोपण के बाद दिलचंद की हालत स्थिर बनी […]
उल्लेखनीय है कि कोलकाता के निजी अस्पताल फोर्टिस में सोमवार को दिलचंद सिंह का हृदय प्रत्यारोपित किया गया था. पूर्वी व उत्तर पूर्वी भारत में ऐसा पहली बार हुआ था, जब चार्टर्ड प्लेन व ग्रीन कॉरिडोर बना कर दूसरे राज्य से जिंदा हृदय को लाकर किसी अन्य राज्य अस्पताल में प्रत्यापित किया गया था. इस प्रक्रिया में पांच राज्यों कनार्टक, झारखंड, तमिलनाडु, दिल्ली व पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग तथा चेन्नई, बेंगलुरु व कोलकाता के डॉक्टर शामिल थे. डॉ तापस रॉयचौधरी, डॉ एआर मंदानार व डॉ के आर बालाकृष्ण ने पूरी व्यवस्था से लेकर ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.
डॉ के आर बालाकृष्ण की टीम अभी तक लगभग 200 रोगियों को हृदय प्रत्यारोपित कर चुके हैं तथा चेन्नई के फोर्टिस अस्पताल में प्रत्येक दो दिन के अंतरहाल में एक मरीज का हृदय प्रत्यारोपण करते हैं. दूसरी ओर, मंगलवार को दिलचंद के भाई उमेश सिंह व उनका साला भीम कुमार सिंह ने आइसीयू में उनसे मुलाकात की. उमेश सिंह ने कहा कि भैया की हालत स्थिर है तथा वह अब पूरे होशोहवास में हैं. उन्होंने उन लोगों से बातचीत की और कहा कि वह ठीक हैं और अच्छा अनुभव कर रहे हैं. उनकी आवाज भी आज स्पष्ट और साफ थी. नर्सों व डॉक्टरों ने भी उन लोगों को भैया की पूरी स्थिति की बारे में जानकारी दी और कहा कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रही है. शाम को मुलाकात के समय नर्सों ने प्रोटीन जूस लगाने के लिए कहा है. उन्हें हल्का लिक्यूड डॉयट दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement