देवघर : ग्रामीण विकास विभाग (पंचायतीराज) से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र कैंप लगाकर एक साथ बनाने की योजना थी. देवघर जिले में एक फरवरी से 28 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में ग्रामवार कैंप लगाकर प्रमाण पत्र निर्गत करना था, लेकिन जिले में अब तक पांच हजार प्रमाण पत्र ही बन पाया. शेष 1,05,000 प्रमाण पत्र का वितरण नहीं हो पाया है. कर्मियों व पदाधिकारियों की उदासीनता की वजह से सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.
प्रमाण पत्र नहीं बनने से अभ्यर्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. 1,05,000 प्रमाण पत्र अब तक ऑनलाइन भी नहीं हो पाया है. अब पंचायतीराज पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ को संबंधित पंचायतों में प्रमाण पत्र 30 मई तक ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अभियान के तहत स्वयं सेवकों द्वारा घर-घर प्रमाण पत्रों को कलेक्ट किया गया था,
इस कैंप में पंचायत सेवक, जनसेवक, हल्का कर्मचारी भी मौजूद रहे. आवेदनों की इंट्री पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा की गयी, लेकिन प्रमाण पत्रों का सत्यापन का काम पेंडिंग है. बताया जाता है कि हल्का कर्मचारियों व सीआइ के स्तर से अधिक आवेदनों की जांच नहीं हो पायी है.