देवघर : किस निकाय में किस पार्टी की सरकार बनेगी? किसके सिर होगा चेयरमैन का ताज? किस पार्टी की साख गिरेगी? किसका ग्राफ बढ़ेगा? इसका फैसला शुक्रवार को होगा. 20 अप्रैल को सुबह सात बजे से संताल परगना के सभी 10 निकायों के वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी. संतालपरगना के 10 निकायों में कुल चेयरमैन के 87, डिप्टी चेयरमैन के 82 और 898 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इसमें से 10 चेयरमैन, 10 डिप्टी चेयरमैन और 190 वार्ड पार्षद चुने जायेंगे.
गोड्डा में दो और मधुपुर में एक वार्ड पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं. शेष सभी सीटों पर चुनाव हुए हैं. ज्यों-ज्यों मतगणना का समय नजदीक आ रहा है, हर प्रत्याशी के दिल की धड़कनें तेज हो रही है.
कई मंत्रियों, सांसद व विधायक की प्रतिष्ठा भी फंसी : संताल के नगर निकाय चुनाव की बात करें तो उपराजधानी दुमका में सूबे की समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी की प्रतिष्ठा फंसी है. वहीं मधुपुर में श्रम मंत्री राज पलिवार, गोड्डा में सांसद निशिकांत, विधायक अमित मंडल, जामताड़ा और मिहिजाम में विधायक इरफान, पाकुड़ में विधायक आलमगीर
किस पार्टी की …..
आलम, साहेबगंज में विधायक अनंत ओझा, राजमहल सांसद विजय हांसदा सहित कईयों की प्रतिष्ठा दांव पर है. चर्चा है कि सरकार के कामकाज को कितना नंबर जनता ने दिया है, इस चुनाव के परिणाम से पता चल जायेगा.
संताल के दस निकायों में किस पद के कितने प्रत्याशी
मधुपुर : चेयरमैन -8, डिप्टी चेयरमैन -9, वार्ड पर्षद -112
जामताड़ा : चेयरमैन-5 , डिप्टी चेयरमैन-7, वार्ड पार्षद- 49
मिहिजाम : चैयरमैन-8, डिप्टी चेयरमैन -8, वार्ड पार्षद- 85
दुमका : चेयरमैन-05,डिप्टी चेयरमैन-07, वार्ड पार्षद-89
बासुकिनाथ : चेयरमैन -4,डिप्टी चेयरमैन -7, वार्ड पार्षद : 55
पाकुड़ : चेयरमैन-7, डिप्टी चेयरमैन-13, वार्ड पर्षद-94
गोड्डा : चेयरमैन-8, डिप्टी चेयरमैन-6, वार्ड पार्षद-102
बरहरवा : चेयरमैन-07, डिप्टी चेयरमैन-07 , वार्ड पार्षद- 87
साहिबगंज : चेयरमैन-19,डिप्टी चेयरमैन-13, वार्ड पार्षद -164
राजमहल : चेयरमैन-8, डिप्टी चेयरमैन-5, वार्ड पार्षद-61