देवघर : देवघर-गोड्डा मुख्य पथ एनएच 133 पर मोहनपुर हाट में गुरुवार को सड़क पार करते पांचवीं कक्षा के स्कूली छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खासपालक गांव के कटहराटांड़ टोला निवासी शंकर सिंह के पुत्र मनोज सिंह (12) के रूप में हुई. मनोज मोहनपुर मध्य विद्यालय में पढ़ता था. दो बजे दोपहर में छुट्टी होने के बाद वह स्कूल से घर जा रहा था. मोहनपुर बाजार में घर जाने के लिए साइकिल से सड़क पार कर रहा था, तभी गोड्डा की तरफ से आ रही
एक स्विफ्ट डिजायर कार मनोज को कुचलते हुए चौपामोड़ की तरफ फरार हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में मनोज को सीएचसी पहुंचाया गया. बेहतर इलाज के लिये सीएचसी के डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल लाने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मनोज को मृत घोषित कर दिया. तब तक घटना की जानकारी पाकर मनोज के परिजन व अन्य ग्रामीण, रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे. उसके मौत की जानकारी पाकर परिजन रोने-चिल्लाने लगे.