Advertisement
खून से लथपथ पड़ा रहा राहुल, मदद मांगता रहा दोस्त, देखकर भी आगे बढ़ते रहे लोग
फायरिंग से बाजार में फैली सनसनी, घटना के बाद बंद हो गयी दुकानें देवघर : शाम के करीब साढ़े सात बजे थे. शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका आजाद चौक. इसके समीप अवंतिका गली जिसमें सुबह से देर रात लोगों की भीड़ लगी रहती है. माखनचोर दुकान होकर लोग आजाद चौक, बड़ा बाजार व सब्जी […]
फायरिंग से बाजार में फैली सनसनी, घटना के बाद बंद हो गयी दुकानें
देवघर : शाम के करीब साढ़े सात बजे थे. शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका आजाद चौक. इसके समीप अवंतिका गली जिसमें सुबह से देर रात लोगों की भीड़ लगी रहती है. माखनचोर दुकान होकर लोग आजाद चौक, बड़ा बाजार व सब्जी मंडी आते-जाते रहते हैं. इस भीड़ भरे इलाके में अचानक से खलबली मच जाती है. खुलेआम राहुल उर्फ जगत परिहस्त को गोली मारने के बाद युवक आराम से निकल गये. घटना के बाद राहुल सड़क पर गिर कर तड़प रहा था,
लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. राहुल को अस्पताल ले जाने के लिए उसका दोस्त गोलू लोगों से मदद मांगता रहा, लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं दिखायी. सभी घायल को तड़पता देख भी आगे बढ़ते रहे. जब कोई मदद के लिए आगे नहीं आया, तो गोलू ने राहुल की बांह को कंधे का सहारा दिया और पैदल आगे बढ़ने लगा. रोते-चिल्लाते हुए गोलू करीब 50 गज उसे लेकर बढ़ा होगा कि सामने से आ रही बाइक को हाथ दिया. बिलखते हुए बाइक वाले से कहा कि दोस्त को गोली लगी है, सदर अस्पताल पहुंचा दीजिये. उस पेशन बाइक वाले ने दोनों को बाइक में बैठाया और अस्पताल लाया.
चश्मदीद ने बयां की घटना की कहानी
गोलू ने पुलिस को बताया कि दोस्त राहुल ने फोन कर कहा चलो बाजार घूमेंगे. अवंतिका गली में माखनचोर के आगे मधु भैया की दुकान के पास खड़े हुए.
वहां तीन-चार लड़के पहले से बैठे थे. उनलोगों ने कानाफूसी की, तो डेफनिट उठकर जाने लगा. इसी बीच आगे से छह-सात लड़का आया. वह टॉयलेट के लिए गया. तभी तड़ातड़ आवाज हुई. दौड़कर आया, तो देखा कि राहुल को गोली लग गयी. इसके बाद वे लोग सभी भाग निकले. घटना के बाद से गोलू काफी डरा हुआ है. अस्पताल में उसके पास से पुलिस कुछ पल के लिए अलग हुई तो वह चिल्लाने लगा कि सर कहीं वे लोग नहीं पहुंच जाये.
अमरपुर में पढ़ता है राहुल परीक्षा के बाद आया है घर
राहुल बिहार के बांका जिले के अमरपुर में रहकर 11वीं की पढ़ाई करता है. परीक्षा के बाद छुट्टी में घर आया. इसी बीच घटना हो गयी. घटना के बारे में उसके पिता प्रभात परिहस्त भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
राहुल ने पुलिस को बताया कि सोनू नरौने नाम के लड़के ने उसे गोली मारी. पहले तीन-चार लड़कों ने उसके साथ मारपीट की. फिर बाकी उसे खींचते हुए आगे ले जाने लगे. इसी बीच तीन गोली उसे मार दी. घटना को अंजाम देने वाले 13 की संख्या में थे. घटना के दौरान राहुल ने पिता को फोन भी किया, पिता ने उसे घर लौटने कहा था.
डाउन होता गया पल्स, शॉक में जा रहा था राहुल
इलाज करने वाले डॉ रंजन सिन्हा व डॉ कुमार अनिकेत ने कहा कि राहुल का पल्स डाउन होता गया और वह शॉक में जा रहा था. तत्काल ब्लीडिंग रोकते हुए प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उसे स्लाइन व इंजेक्शन देते हुए धनबाद ले जाने की सलाह दी. डॉक्टरों के अनुसार उसके बायें कंधे, छाती व पेट में गोली लगी है. तीनों के एक्जिट मिले हैं.
एसडीपीओ ने कहा: विवाद के बाद मारी गयी गोली
एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने कहा राहुल को तीन-चार गोली लगी है. आपस में विवाद के बाद उसे गोली मारी गयी. हमलावरों में सोनू नरौने, कन्हैया सिंह, डेफनिट व विशाल की पहचान हुई है. कन्हैया व डेफनिट का पुलिस रिकॉर्ड मिल रहा है. घटना के बाद राहुल को दोस्त ने अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर किया गया. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement