7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कनेक्शन के लिए चार जगहों पर कैंप आज

देवघर : पीएम सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कार्यालय व प्रखंड मुख्यालयों में कैंप लगा कर नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाना है. इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता डीएन साहु ने बताया कि 24 को विद्युत प्रमंडल,देवघर के एक दर्जन स्थलों पर शिविर लगायी जायेगी. इन शिविरों में उपभोक्ताअों को नि:शुल्क बिजली […]

देवघर : पीएम सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कार्यालय व प्रखंड मुख्यालयों में कैंप लगा कर नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाना है. इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता डीएन साहु ने बताया कि 24 को विद्युत प्रमंडल,देवघर के एक दर्जन स्थलों पर शिविर लगायी जायेगी. इन शिविरों में उपभोक्ताअों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. दीपावली तक हर घर रोशन हो सके.

कहां-कहां लगेगा शिविर : शनिवार को सारवां प्रखंड के जियाखाड़ा पंचायत भवन में, देवघर प्रखंड के नवाडीह पंचायत भवन में, मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकुट में तथा करौं प्रखंड के चकदाहा में शिविर लगाया जायेगा.
देवघर आसपास
ढाई करोड़ खर्च, फिर भी ग्रामीण प्यासे
यह पानी टंकी है या पुआल का मचान
कहीं पंपसेट, तो कहीं सोलर सिस्टम खराब
मिनी वाटर सप्लाई योजना में पंपसेट चलाने के लिए सोलर सिस्टम लगाया गया था. अधिकांश जगहों पर सोलर प्लेट की चोरी व कई जगह पंपसेट में मामूली खराबी की वजह से पूरी योजनाएं ठप पड़ गयी है. कुछ गांवों में तो स्टेबलाइजर की खराबी से जलापूर्ति चालू नहीं हो पायी है. विभाग द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किये जाने के कारण धीरे-धीरे सरकार की यह संपत्ति बर्बाद हो रही है.
ठेकेदारों को मिल गया पैसा, पानी की आस में रही गयी जनता
35 जलापूर्ति योजना में ढाई करोड़ रुपये का भुगतान काफी पहले हो चुका है, लेकिन कई जगह जनता पानी की आस में अभी भी है. कई गांवों में पानी टंकी से पाइप तक पानी भी नहीं पहुंचा है, केवल टंकी के नलकूप तक ही पानी आया है. कई गांवों में ठेकेदारों ने अधूरा ही काम छोड़ दिया है. लोग अपने घरों तक पानी का इंतजार करते रह गये. अब तो बंद पड़ी योजना से सोलर प्लेट भी टूटने लगे हैं.
इन गांवों में हुआ है जलापूर्ति योजना का काम
देवघर : कोठिया, नवाडीह, कुशमाहा, संग्राम लोढ़िया, रायडीह, जमनी, कुरुमटांड, अंबाटांड़, माधोपुर, चमारीडीह, खरबा, टावाघाट के नवाडीह, महतोडीह उदयपुरा, कोकरीबांक. मोहनपुर: चुल्हिया, खगड़ा, मलहारा, ताराबाद, जमुआ, घोरमारा, दहीजोर, मोरने, रघुनाथपुर, रघुनाथुपर वेस्ट, बलथर, लतासारे, चितरपोका.
सारवां: लखोरिया, खिजुरिया, बनियाडीह, भंडारो, बनवरिया.
देवीपुर: बाघमारी व केंदुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें