देवघर/जसीडीह: देवघर-चकाई मुख्य मार्ग स्थित जसीडीह रेलवे ओवर ब्रीज पर शुक्रवार को अज्ञात बोलेरो के धक्के से घायल जमुई के दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बिहार अंतर्गत जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के चांय रविदास टोला निवासी विनोद मोदी उर्फ विनोद कुमार व सोनो थाना क्षेत्र के गोरवा मटियारा निवासी संतोष कुमार वर्णवाल के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि दोनों बाबा की पूजा कर देवघर से वापस बाइक से (हिरो होंडा स्प्लेंडर प्रो- बीआर 46 बी 0654) लौट रहा था. उसी क्रम में जसीडीह ओवरब्रीज पर तेज गति से जा रही बोलेरो गाड़ी ने उनलोगों की बाइक में धक्का मार दिया. घटना के बाद उक्त बोलेरो गाड़ी तेज रफ्तार में आगे निकल गयी.
स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. ऑन डय़ूटी डॉक्टर ने विनोद को देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं संतोष को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. शाम में इलाज के दौरान कुंडा स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर की क्लिनिक में संतोष की भी मौत हो गयी. डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. उधर जसीडीह पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.