नयी पहल. देवघर व मधुपुर के लिए एसपी ने बनायी दो स्मॉल एक्शन टीम
Advertisement
संकरी गलियों पर पुलिस की नजर
नयी पहल. देवघर व मधुपुर के लिए एसपी ने बनायी दो स्मॉल एक्शन टीम देवघर व मधुपुर में 10-10 बाइक पर घूमेंगे 20-20 पुलिसकर्मी पुलिस कार्यालय से टीम को किया गया रवाना देवघर : अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले में नये तरीके अपनाये जा रहे हैं. इसके तहत एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने […]
देवघर व मधुपुर में 10-10 बाइक पर घूमेंगे 20-20 पुलिसकर्मी
पुलिस कार्यालय से टीम को किया गया रवाना
देवघर : अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले में नये तरीके अपनाये जा रहे हैं. इसके तहत एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने देवघर व मधुपुर शहरी क्षेत्र के लिए दो स्मॉल एक्शन टीम (एसएटी) बनायी है. दोनों शहरों की संकरी गलियों में व पार्क के समीप 10-10 बाइक पर 20-20 पुलिसकर्मी घूमेंगे. ये पुलिसकर्मी वायरलेस से लैस होंगे. एसपी ने बताया कि एक-दो दिनों में टीम पूरी तरह काम करने लगेगी, जिसका नियंत्रण नगर व मधुपुर थाना प्रभारी के हाथों होगा. टीम के पुलिसकर्मियों का मुख्य काम बेलआउट अपराधियों का सत्यापन करना होगा. अपराधियों व उसके अभिभावकों का फोटो रोजाना थाने को उपलब्ध करायेगी.
उक्त टीम ट्रिपल रायडिंग व चारपहिया वाहनों के काले शीशे पर कार्रवाई कर थाने को सूचित करेगी. टीम के पास एक क्रिमिनल वेरिफिकेशन व दूसरा जेनरल रजिस्टर रहेगा. दोनों रजिस्टर की जांच समय-समय पर थाना प्रभारी करेंगे. एसएटी टीम चौक-चौराहों, दुकान, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, एटीएम, बैंक आदि के समीप अनावश्यक अड्डेबाजी करने पर भीड़ को हटायेगी व कार्रवाई के लिए थाने को सूचित करेगी. फरार व स्थायी वारंटियों के खिलाफ छापेमारी में सहयोग करेगी. टीम के नियंत्रण के लिए थाना प्रभारी अपने स्तर से नोडल पदाधिकारी देंगे, जो प्रतिदिन उनलोगों के कार्यों से सीसीआर को रिपोर्ट करेंगे. हर टीम अपने साथ दो-दो यूनिट टीयर गैस भी रखेंगे. आपस में समन्वय बनाने के लिए एसएटी का वाट्सअप ग्रुप भी होगा. जरूरत पड़ने पर टीम का इस्तेमाल इलाके की बड़ी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए भी होगा. टीम को एसपी ने पुलिस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement