देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ द्वारिकापुरी मुहल्ला निवासी बीएसएनएल कर्मी कृष्णदेव प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने गुरुवार शाम में नकदी रुपये व जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी द्वारा नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी गयी. कृष्णदेव की पुत्री आरती ने बताया कि गुरुवार शाम में वह भाई आनंद के साथ बाजार गयी थी. इस दौरान घर के चारों तरफ के गेट में ताला बंद था. पहले भाई करीब सात बजे शाम में घर पहुंचा तो ग्रील गेट खुला देखा.
अंदर जाकर देखा तो नकदी 15 हजार रुपये गायब हैं. इसके बाद आनंद ने आरती को फोन कर सूचित किया. सूचना मिलते ही आरती पहुंची, तो बक्से का भी ताला खुला पाया. मिलान करने पर पता चला कि बक्से में रखी सोने की कानबाली, चेन व चांदी पायल भी गायब है. इस संबंध में शिकायत शुक्रवार सुबह में थाने को दी गयी. घटना गुरुवार शाम 6:30 से सात बजे के बीच की बतायी गयी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.