चुनाव के पहले की आखिरी बैठक
Advertisement
नप का 50.14 करोड़ का बजट पारित
चुनाव के पहले की आखिरी बैठक मधुपुर : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गयी. बैठक में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 50 करोड़ 14 लाख 44 हजार 936 रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. इससे पूर्व वित्त वर्ष 17-18 में नप का कुल […]
मधुपुर : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गयी. बैठक में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 50 करोड़ 14 लाख 44 हजार 936 रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. इससे पूर्व वित्त वर्ष 17-18 में नप का कुल बजट 24 करोड 58 लाख 24 हजार 796 रुपये का था. पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस बार बजट की राशि दोगुनी कर दी गयी है.
इन मदों में होगा खर्च : चालू वित्त वर्ष में 14वें वित्त आयोग के तहत रोड, नाले व भवन निर्माण पर नौ करोड़ खर्च होंगे. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना पर 20 करोड़ व पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 1.15 लाख खर्च किये जायेंगे. परिवहन व्यवस्था पर दो करोड़, नागरिक सुविधा पर दो करोड़, स्ट्रीट लाइट मरम्मत पर 50 लाख, चापाकल मरम्मत पर 30 लाख, विशेष सफाई पर 20 लाख व नगर पर्षद का बकाया बिल भुगतान के लिए आठ करोड़ की राशि खर्च होगी.
इसके अलावा शेष राशि नप कर्मियों के वेतन मद, उपादान व भविष्य निधि में खर्च होगी. बजट की सर्वाधिक राशि बिजली विपत्र भुगतान के लिए रखी गयी है.
स्टॉलों का भाड़ा निर्धारित
बोर्ड की बैठक में नप परिसर में वर्षों पूर्व बने स्टॉल का भाड़ा भी निर्धारित कर दिया गया. जिसमें न्यूनतम आठ रुपये से लेकर 13 रुपये प्रति वर्ग फीट भाड़ा वसूला जायेगा. चुनाव से पूर्व नप बोर्ड की यह आखिरी बैठक मानी जा रही है. बैठक में एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी एनके लाल, उपाध्यक्ष रूही परवीन, वार्ड पार्षद पुष्पलता शर्मा, रेणु देवी, शबाना परवीन, मलका अंजुम, सीता देवी, सोमा नंदी, नौशाद आलम, अल्ताफ हुसैन, रवि रवानी, सपन मिश्रा, राजेश दास, मुश्ताक अहमद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement