देवघर : सोमवार को लोकसभा में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने संतालपरगना में पेयजल की समस्या को विस्तार से उठाया. सांसद ने नियम 377 के तहत सदन में गोड्डा लाेकसभा क्षेत्र में पीने का पानी पाइप के जरिये हर घर तक पहुंचाने की दिशा में चल रही योजना के काम में तेजी लाने का आग्रह किया है. श्री दुबे ने कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र पिछड़ा व नक्सल प्रभावित है. यहां आदिवासी व पिछड़े वर्ग के अधिकांश लोग आज भी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं.
इस इलाके लिए शुद्ध पेयजल एक बड़ी समस्या बनी हुई है. बारिश कम होने से इस इलाके में जल स्तर नीचे जा रहा है. पिछले दो वर्षों से यह इलाका सूखे की चपेट में है, जिससे पेयजल के लिए चापानल भी सफल नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा है कि शहर व प्रखंडों को अलग-अलग नदियों व जलाशय योजना से जोड़कर पाइप के जरिये पेयजलापूर्ति चालू की जाये. सांसद ने आसपास की नदियों व जलाशय योजना की विस्तृत रिपोर्ट भी सदन को सौंपी है.