देवघर: खपरोडीह में पुनसिया पुलिस पिकेट के जवान पर फायरिंग करनेवाले गिरफ्तार अपराधियों के जुबान से पुलिस उनके सरगना का नाम नहीं उगलवा सकी है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों में फायरिंग करनेवाले राहुल सिंह से उसके पुराने आपराधिक रिकार्ड के बारे में कई दौर की पूछताछ की, लेकिन उसके सरगना के नाम पर जोर नहीं दिया.
जिस कारण लड़कों के सरगना का नाम जनता के सामने नहीं आ पाया. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का एक दबंग राजनीति व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण पुलिस ने भी इस मामले में कदम पीछे कर लिये. बताया जाता है कि गिरफ्तार लड़कों में राहुल सिंह व संजय सिंह जिस मुहल्ले में रहते हैं, उस क्षेत्र में उसी दबंग राजनीति व्यक्ति का दबदबा चलता है.
उस दबंग व्यक्ति के इर्द-गिर्द दर्जन भर राइफलें चमकती है. राहुल सिंह ने तो पूछताछ में पुलिस के समक्ष प्रदीप नरौने से दुश्मनी की बात तो स्वीकार ली, मगर वह खुद किसके क्षत्र छाया में रहता है. इसका खुलासा पुलिस नहीं करा पायी.
हालांकि पुलिस के समक्ष राहुल ने यह जरूरत बताया कि वह उक्त दबंग व्यक्ति को केवल जानता है, मगर उसके अंदर कभी काम नहीं किया है. जबकि खपारोडीह में घटना के दिन अपराधी पुलिस जवान पर फायरिंग करने के बाद बार-बार अपने सरगना का नाम ले रहा था. सूत्रों के अनुसार पुलिस अनुसंधान के क्रम में अपराधियों के इन बातों पर गौर कर सकती है. पुलिस इन बिंदुओं पर राहुल सिंह को रिमांड पर भी ले सकती है.