देवघर : गोड्डा संसदीय क्षेत्र के लिए गुरुवार का दिन खुशखबरी भरा रहा. केंद्र सरकार से 250 करोड़ रुपये की लागत से एक आरओबी समेत तीन सड़कों की स्वीकृति मिल गयी है. इसमें 65 करोड़ रुपये से देवघर शहर में जमुनाजोर नाला पर सड़क, जसीडीह के संथाली गांव में 60 करोड़ रूपये से रेल ओवर ब्रिज समेत करौं-मदनकट्टा से मधुपुर तक सड़क व तालझारी पोड़ैयाहाट डांड़े बिहार सीमा तक सड़क निर्माण की योजना है.
गोड्डा संसदीय क्षेत्र के 13 प्रखंडों में हर खेत को पानी योजना से 51 लिफ्ट एेरिगेशन, चेकडैम व वीयर बनेगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन व जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकत कर इन योजनाओं पर विचार-विमर्श कर सहमति प्राप्त की. सांसद ने पत्र में कहा है कि देवघर 51 शक्तिपीठ में से एक है
गोड्डा के 13 प्रखंडों में…
यहां द्वादश ज्योर्तिलिंग है. प्रत्येक वर्ष यहां पांच करोड़ भक्त आते हैं. देवघर पूर्वी भारत का सांस्कृतिक राजधानी व अंतरराष्ट्रीय स्थल है. डा रवींद्रनाथ टैगोर देवघर में शांति निकेतन की स्थापना करना चाहते थे, देवघर का जिक्र महात्मा गांधी की बॉयोग्राफी में है. महर्षि अरविंद देवघर से ही पुडुचेरी में शिफ्ट में किये थे व ईश्वरचंद्र विद्यासगर का जन्मस्थान भी देवघर है. सांसद ने श्री गडकरी से आग्रह करते हुए कहा है कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र में अभी भी कई गांव सड़क से नहीं जुड़ पायी है. इसलिए सेंट्रल रोड फंड से संताली आरओबी समेत तीन सड़कों की स्वीकृति दिया जाये.
पेंडिंग सिंचाई योजना को पूरा करना जरूरी
सांसद ने श्री गडकरी के समक्ष पेंडिंग सिंचाई योजना का हवाला देते हुए कहा
कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र में सिंचाई योजना पेंडिंग रहने से किसान सूखे का सामना कर रहे हैं, ऐसी परिस्थिति में गरीब किसान आत्महत्या या पलायन करने को मजबूर हो सकते हैं. सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि लंबे समय तक खेतों को पानी मिल सके. केंद्रीय मंत्री ने राज्य के 16 जिले में हर खेत को पानी योजना के तहत 40 करोड़ रूपये से इन सिंचाई योजना को पूरा करने की सहमति दी है.
13 प्रखंडों में सिंचाई के लिए बनेगा लिफ्ट एरिगेशन, चेकडैम और बीयर
योजनाओं पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी की सहमति प्राप्त करते सांसद निशिकांत दुबे.
सेंट्रल रोड फंड से 250 करोड़ रुपये से संताली का आरओबी समेत जमुनाजोर पर रोड व तालझारी-पोड़ैयाहाट की सड़क की स्वीकृति मिल गयी है. केंद्र सरकार की हर खेती को पानी योजना में 51 पेंडिंग सिंचाई योजनाओं को शामिल कर लिया गया है. सोमवार या मंगलवार को इसके लिए दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक बुलायी है, इसमें झारखंड के भी अधिकारी शामिल होंगे.
ये हैं सिंचाई योजनाएं
देवघर- रायडीह, राजासार, बिरनियां.
मोहनपुर- बरगच्छा, रढ़िया, श्रीरामपुर.
मधुपुर- सिरहेता, रामपुर कजरा, टंडेरी, बांक, बिली जमनी, पनियारा.
करौ: चिहुंटिया
मारगोमुंडा- जसोबांध
सारवां- ताराटांड़, नारंगी, जियाखाड़ा, चिरुलिया, टिकोरायडीह, बलीडीह, भंडारो व डहुआ.
पथरगामा- उरकुसिया, सुंदरमोड़, कोरका, बिसहा, Âबाकी पेज 12 पर
ये हैं सिंचाई योजनाएं :
कुमरसिया, भगवानचक, रतनसार, सनौर.
बसंतराय- मोकलचक
पोड़ैयाहाट- हरलाटिकर, दारेन.
गोड्डा- पथरा, डुमरिया, रांगामटिया, लक्ष्मी, राजदरहा, संदमारा.
मेहगामा- हनवारा
जरमुंडी- बारा, बिसनपुर, सुखजोरा, पेतसार, नोनीहाट, फुलजोरी, मधुपुर लोहरती.
सरैयाहाट- चंदरा, पछुबाद, बरहेट, डोलपहरी.