सारठ बाजार. मिश्राडीह गांव में पीएम आवास निर्माण कार्य में उभरे विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें पुतुन देवी, पातो देवी व टिंकू मिर्धा घायल हो गये. तीनों घायलों का प्राथमिक इलाज सारठ सीएचसी में किया गया. टिंकू की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया.
पिंकू मिर्धा ने थाना में दिये गये आवेदन में कहा कि इजमाल जमीन में धनी मिर्धा घर बना रहा था मना करने पर धनी मिर्धा, मणि मिर्धा, हेमन मिर्धा व काली मिर्धा ने लाठी से पीट कर जख्मी कर दिया. वही धनी मिर्धा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा रहा थे. इसी बीच शराब पीकर अरथ मिर्धा, टिंकू मिर्धा, अर्जुन मिर्धा व रोशन मिर्धा आये व दीवार गिराने लगे. माना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर धनी मिर्धा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.