13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब, कुआं व जंगल में रिशु को खोज रही पुलिस

जून पोखर में उतारा गया गोताखोर शहीद आश्रम रोड समेत सखुआ जंगल की तरफ झाड़ियों व नाले में भी की गयी खोजबीन देवघर : जूनपोखर मुहल्ले से गायब तीन वर्षीय रिशू कुमार का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. घटना के पांच दिन बाद भी इस मामले में पुलिस को कुछ सुराग नहीं […]

जून पोखर में उतारा गया गोताखोर
शहीद आश्रम रोड समेत सखुआ जंगल की तरफ झाड़ियों व नाले में भी की गयी खोजबीन
देवघर : जूनपोखर मुहल्ले से गायब तीन वर्षीय रिशू कुमार का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. घटना के पांच दिन बाद भी इस मामले में पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिला है. रविवार को पुलिस ने रिशू की तलाश में जूनबांध तालाब में गोताखोर उतारे. नगर थाना के एएसआइ भोला प्रसाद यादव की मौजूदगी में गोताखोर ने पूरे जूनबांध तालाब में छान मारा, लेकिन रिशू का कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद पुलिस ने आसपास के पूरे इलाके में उसकी खोजबीन की. शहीद आश्रम रोड समेत समीप के सखुआ जंगल की एक-एक झाड़ियों में खोजा.
उसके घर के पास के सभी कुएं में भी तलाशी ली गयी. बावजूद अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. रिशू को खोजने के लिए परिजन एसपी से भी मिल चुके हैं. एसपी के निर्देश पर दुमका से डॉग स्क्वायड मंगाकर रिशू की खोज करायी गयी. बावजूद रिशु का पता नहीं चल सका. वहीं बच्चे के घर वाले अब किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं.
मां सीता देवी, दादी सुदामा देवी, पिता कारु तुरी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. किसी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि कोई मासूम को क्यों अगवा करके ले जायेगा. पुलिस इस बिंदु पर छानबीन कर रही है कि कहीं रिशु के परिजनों का किसी से दुश्मनी तो नहीं थी. पिता के अनुसार बुधवार की सुबह 10 बजे रिशू घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान वह गायब हो गया. मामले में मुहल्ले के ईदू को ही आरोपित बनाया गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें