Advertisement
बैद्यनाथधाम ज्योतिर्लिंग झारखंड में न की परली में
देवघर : बाबा बैद्यनाथधाम को ज्योतिर्लिंग की मान्यता पर बहस छिड़ गयी है. महाकाल उज्जैन में आयोजित शैव महोत्सव में मंदिर के अामंत्रण पत्र से लेकर मंदिर की दीवार तक में झारखंड के बैद्यनाथ की जगह महाराष्ट्र के परली बैद्यनाथ को ज्योतिर्लिंग बताया गया है. इसे लेकर देवघर से इस महोत्सव में शामिल होने गये […]
देवघर : बाबा बैद्यनाथधाम को ज्योतिर्लिंग की मान्यता पर बहस छिड़ गयी है. महाकाल उज्जैन में आयोजित शैव महोत्सव में मंदिर के अामंत्रण पत्र से लेकर मंदिर की दीवार तक में झारखंड के बैद्यनाथ की जगह महाराष्ट्र के परली बैद्यनाथ को ज्योतिर्लिंग बताया गया है.
इसे लेकर देवघर से इस महोत्सव में शामिल होने गये अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के वरीय उपाध्यक्ष दुर्लभ मिश्र व महासभा के महामंत्री विनोद दत्त द्वारी ने एमपी सरकार व उज्जैन मंदिर प्रबंधन से आपत्ति जताते हुए प्रमाण के साथ खुलेे मंच पर चर्चा करने की चुनौती दी है. इसके लिए मंदिर प्रबंधन महोत्सव के अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है. इस संबंध में रविवार को शिवगंगा तट पर प्रेसवार्ता कर आगे की रणनीति के बार में बताया.
जल्द होगी शहर के बुद्धिजीवियों की बैठक : श्री मिश्र ने कहा कि इस मामले में विशेष चर्चा के लिए जल्द ही देवघर के बुद्धिजीवियों की एक बैठक की जायेगी. बैठक में इस मुद्दे पर गहन चर्चा व यहां के बाबा बैद्यनाथ के बारे में प्रमाणों को एकत्रित कर चारों पीठ के शंकराचार्य से यहां के प्रतिनिधि मंडल मिलकर इस बात का प्रमाण लिया जायेगा. साथ ही इस विषय पर सूबे के मुख्यमंत्री से मिल कर चर्चा की जायेगी व इन सभी प्रमाणों को मध्य प्रदेश सरकार व उज्जैन मंदिर प्रबंधन को भेज कर मंदिर के शीलापट पर अंकित परली बैद्यनाथ की जगह चिताभूमि झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के बारे में श्लोक लिखकर भ्रम फैलाने की बात को बंद करने की अपील की जायेगी. उसके बाद भी अगर नहीं माना गया, तो सभी प्रमाणों को लेकर कोर्ट में मामला दाखिल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिव पुराण से लेकर कई धर्म ग्रंथों के अलावा आदि गुरु शंकराचार्य ने भी अपने रचित श्लोक में बाबा बैद्यनाथ का वर्णन किया है.
सोशल मीडिया में गलत बयान बाजी करनेवालों को चेताया
सोशल मीडिया में स्थानीय अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित सभा के बारे में गलत पोस्ट करने की चर्चा करते हुए चेतवानी भरे लहजे में श्री मिश्र ने कहा कि हमलोग शुरु से ही स्तय के मामले में लड़ाकू रहे हैं. इस बार तो अस्तित्व का सवाल है. जबतक जान में जान रहेगी, इस बैद्यनाथ के लिए लड़ते रहेंगे. इस अवसर पर विनोद दत्त द्वारी, पन्ना लाल मिश्र, गोपाल पंडित, उदय परिहस्त, उदय नारायण श्रृंगारी, राजकुमार मिश्र, प्रेमनाथ पांडे, सिद्धिनाथ मिश्र, मारकण्डेय फलहारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement