17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के बीचोबीच खड़ा किया बालू का पहाड़

गोदी में बालक, नगर में ढिंढोरा की तर्ज पर काम कर रहा प्रशासन, हो रही तस्करी देवघर : जिला प्रशासन की मुस्तैदी का आलम यह है कि बालू लदे इक्का-दुक्का ट्रैक्टर पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा लेता है. जबकि शहर के बीचोबीच बालू का पहाड़ खड़ा कर बिहार भेजने के लिए बालू की तस्करी का […]

गोदी में बालक, नगर में ढिंढोरा की तर्ज पर काम कर रहा प्रशासन, हो रही तस्करी

देवघर : जिला प्रशासन की मुस्तैदी का आलम यह है कि बालू लदे इक्का-दुक्का ट्रैक्टर पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा लेता है. जबकि शहर के बीचोबीच बालू का पहाड़ खड़ा कर बिहार भेजने के लिए बालू की तस्करी का खेल चल रहा है. प्रशासन के लाख दावे के बावजूद देवघर के कुंडा क्षेत्र में बालू का खेल जारी है. माफिया बालू लदे वाहन पार करा रहे हैं. पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. ट्रक बालू लेकर शहर के विभिन्न थाना से होकर झारखंड पार कर बिहार तक आते-जाते रहते हैं. बावजूद देवघर जिले की पुलिस को यह सब दिखाई ही नहीं पड़ता है.
ट्रक से दीवार में धक्का मारने के बाद खुला राज : शुक्रवार को एक वाकये ने बालू तस्करी के इस नये तरीके की पोल खोल दी. कुंडा थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के नजदीक कुसुमडीह गांव में बालू डंप करने के रोजाना के खेल से आजिज आ चुके ग्रामीण शुक्रवार को उस समय आक्रोशित हो गए जब बालू लदे एक ट्रक ने एक दीवार में धक्का मार दिया. लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर कुंडा थाना के योगेंद्र सिंह को सुपुर्द कर दिया. बावजूद पुलिस ने घटनास्थल पर जाना उचित नहीं समझा. बालू डंप करनेवालों की पहचान करने की कोशिश नहीं की. उस पर कोई कार्रवाई की पहल नहीं की गयी है. वहां से दिन-भर बालू का उठाव जारी रहा.
पुलिस की मिलीभगत से बालू की तस्करी : मुहल्ले के लोगों की माने तो पुलिस की मिलीभगत से ही कुसुमडीह से बालू तस्करी हो रही है. यह पिछले दो-तीन महीने से बदस्तूर जारी है. पुलिस गश्ती करती रहती है. ट्रैक्टर पर खुलेआम बालू ढोया जाता है. शुक्रवार सुबह दीवार तोड़ने के कारण लोग उग्र हो गये. ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. कुसुमडीह में दिन में बालू काे डंप किया जाता है. यह सिलसिला शाम तक जारी रहता है. रात्रि 12 बजे के बाद बालू उठाव का काम शुरू हो जाता है. ट्रकों में बालू लादकर बिहार भेजा जाता है और वहां ऊंचे मूल्य पर बेचा जाता है.
जेसीबी से भरा जाता है बालू : कम समय में काम पूरा करने के लिए मजदूर की जगह जेसीबी का उपयोग किया जाता है. जल्दी लोड करने के लिए जेसीबी रखा गया है. सुबह में ट्रैक्टर व रात्रि में ट्रक पर जेसीबी से बालू लोड किया जाता है. बालू को अति सुरक्षित तरीके से ले जाया जाता है. इसे ट्रक में भर कर त्रिपाल से ढक दिया जाता है. इस कारण राहगीरों को तनिक भी शक नहीं हो पाता है.
अजय नदी के बालू की है अधिक मांग : अजय नदी का बालू की क्वालिटी अच्छी होने से इसकी अधिक मांग है. यह बाजार में अधिक दामों पर बेची जाती है. वर्तमान में बालू प्रति ट्रैक्टर 1800 रुपये में बेचा जा रहा है. चांदडीह और बैंगीघाट से बालू का उठाव हो रहा है. दोनों गांवों से होकर अजय नदी गुजरती है.
सड़क हो गयी है जर्जर, दुर्घटना की आशंका : दिन-रात भारी वाहनों के आवागमन से सड़क ऊबड़-खाबड़ हो गयी है. गाड़ी से धूल उड़ने लगती है. इससे आस-पास के घरों में गंदगी फैल जाती है. बालू अधिक से अधिक जमा करने के लिए ट्रैक्टर चालकों में होड़ लगी रहती है. इनको ट्रिप के आधार पर पेमेंट दिया जाता है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
आस-पास के गांवों में होता है बालू डंप : देवघर शहर में कई जगहों पर बालू डंप किया जाता है. ज्यादातर नदियों के आस-पास के गांवों की वीरान जगहों को चुना जाता है. इससे कम समय में सुरक्षित तरीके से अधिकाधिक बालू डंप हो जाता है.
दिन में जमा, रात में उठाव, ट्रक के जरिये बालू को बिहार भेज रहे हैं माफिया
बिहार में ऊंचे मूल्य पर बेचा जाता है यहां का बालू
प्रशासन इक्का-दुक्का ट्रैक्टर पकड़ कर थपथपा रहा पीठ
कुंडा थाना क्षेत्र में कई जगह हो रहा है बालू डंप
लोगों ने ड्राइवर को पकड़ कर सौंपा पुलिस को
क्या कहते हैं थानेदार
इस संबंध में कुंडा के थानेदार राजीव रंजन ने कहा कि अभी तक कुछ नहीं हुआ है. बालू के जमा होने की कोई सूचना नहीं है. अभी हम थाने से बाहर हैं. थाना आने के बाद बतायेंगे.
इन रास्तों से हाकर बिहार भेजा जाता है बालू
कुंडा से ट्रक में बालू लोड कर कुंडा चौक, बैद्यनाथपुर-कोरियासा बाईपास रोड, बैद्यनाथपुर, रामपुर बाइपास, प्रोफेसर कॉलोनी बाइपास रोड, रांगा मोड़, कोठिया होते हुए बिहार में प्रवेश कर वहां ऊंची कीमत पर खपाया जाता है.
क्या कहते हैं माइनिंग ऑफिसर
माइनिंग ऑफिसर राजेश कुमार ने कहा कि जिला में बालू डंप करना अवैध है. कुंडा के कुसुमडीह में बालू डंप करने की सूचना विभाग को नहीं है. अभी नदियों से बालू खनन से लेकर डंप करना पूरी तरह अवैध है. जिस जगह पर बालू डंप है. संबंधित व्यक्ति को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें