देवघर : बैजनाथपुर-कुंडा बाइपास रोड पर नगर थानांतर्गत खोरादह में स्थित भारत गैस एजेंसी (मॉडर्न इंटरप्राइजेज) के गोदाम में मंगलवार को हुए डकैती कांड में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. क्षेत्र के पुराने अपराधियों के अलावा गोदाम में काम करनेवाले कर्मियों […]
देवघर : बैजनाथपुर-कुंडा बाइपास रोड पर नगर थानांतर्गत खोरादह में स्थित भारत गैस एजेंसी (मॉडर्न इंटरप्राइजेज) के गोदाम में मंगलवार को हुए डकैती कांड में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. क्षेत्र के पुराने अपराधियों के अलावा गोदाम में काम करनेवाले कर्मियों से भी पूछताछ करेगी.
इसमें पुराने कर्मियों के चरित्रों को खंगाला जायेगा. संबंध में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. तीन टीम बना कर देवघर सहित बिहार के आसपास के बॉर्डर एरिया में भी छापेमारी की जा रही है. कुछ ट्रेस मिला है. जल्द ही अपराधी कानून के शिकंजे में होगा. ज्ञात हो कि मंगलवार को चार अपराधियों ने संध्या 5:40 बजे पिस्तौल का भय दिखाकर 352470 रुपये लूट लिये थे. पुलिस मंगलवार रात्रि से ही सक्रिय हो गयी है.
शहर से 10 किमी दूर निर्जन में है कई गोदाम
शहर में विभिन्न कंपनियों के आधा दर्जन से अधिक गैस गोदाम है. जिसमें से अधिकांश गैस गोदाम शहर से 08 से 10 किलोमीटर दूर निर्जन स्थलों में है. इन्हें पुलिस प्रोटेक्शन की सख्त जरूरत है. डकैती ने गैस कर्मियों में डर भर दिया है.
ओम भारत – चरकी पहाड़ी
मॉडर्न भारत- खोरादह
शिवम इंडेन- कटिया रोड ठाढ़ी
मां तारा- जालान पार्क बंपास टाउन
बैद्यनाथ भारत – रांगा मोड़
इंडेन गैस – मलहारा राउत टोला
एचपी गैस – महेशमारा बैद्यनाथपुर
कमीशन का चक्कर
वेंडर अपनी कमाई के चक्कर में स्वाइप मशीन का प्रयोग करने से बचते हैं और कमीशन बताते हैं. गैस संचालक भी रुचि नहीं दिखाते. देवघर में कैशलेस की सुविधाजनक प्रक्रिया को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है.