देवघर : भाजयुमो के संतालपरगना विकास पदयात्रा का समापन 23 जनवरी को देवघर के बीएड कॉलेज मैदान में होगा. समारोह में भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. संताल विकास पदयात्रा को पूरी तरह सफल बनाने के लिए स्थानीय युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है.
यात्रा में शामिल अतिथियों का देवघर में जोरदार स्वागत किया जायेगा. इस पदयात्रा की मंगलकामना के लिए राज्य के सभी जिले में महाआरती की गयी. देवघर के हनुमानगढ़ी में बजरंगबली मंदिर में महाआरती का कार्यक्रम किया गया. मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभय आनंद झा, निर्मल मिश्रा, ललन मिश्रा, संजय बर्मा, दीपक केसरी, नित्यानंद केशरी, विकास, अभिजीत सिंह, आदित्य कुमार, दीप यदुवंशी, आनंद केसरी, अजीत, चंदन साह आदि थे.