7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को खिलायें कृमि की दवा

छात्रवृत्ति, साइकिल, विद्या लक्ष्मी योजना की समीक्षा आधार कार्ड बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर लगेगा कैंप विद्यालयों में होगी बेंच-डेस्क की कमी दूर देवघर : समाहरणालय में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों, छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण आदि कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि आठ […]

छात्रवृत्ति, साइकिल, विद्या लक्ष्मी योजना की समीक्षा

आधार कार्ड बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर लगेगा कैंप
विद्यालयों में होगी बेंच-डेस्क की कमी दूर
देवघर : समाहरणालय में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों, छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण आदि कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि आठ फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाना निर्धारित है. अभियान के तहत जिले के सभी बच्चों को कृमि की दवा खिलायी जायेगी. इसलिए सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को इसकी सूचना अविलंब दे दें, ताकि अभियान की सफलता के लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर सकें.
अभियान में शामिल शिक्षक व कर्मचारी विधिवत दवा खिलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लें. डीसी ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के आधार कार्ड की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. डीइओ व बीइइओ को निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर पर आधार मशीन लगा कर बच्चों का आधार कार्ड बनावाये. डीसी ने विभिन्न विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना की अद्यतन जानकारी भी पदाधिकारियों से लिया. साथ ही ऑनलाइन पोर्टल पर एमडीएम रिपोर्ट अद्यतन करने का निर्देश दिया. बेंच-डेस्क की स्थिति से अवगत होते हुए डीसी ने कहा कि जहां बेंच-डेस्क की कमी है. कमी को अविलंब दूर करें.
पदाधिकारी मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत लंबित मामलों का यथाशीघ्र निबटारा करें. प्रखंड के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विद्या लक्ष्मी योजना के तहत लाभुकों की सूची तैयार करें. शिक्षा विभाग में विभिन्न ग्रेड में प्रोन्नति के लिए प्रखंडवार दावा भी उपलब्ध करायें. डीसी ने छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जितने भी छात्रों का आधार सीडिंग हो गया है. उनका बैंक से समन्वय स्थापित कर मैपिंग करा लें. डीबीटी के माध्यम से सभी को छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध करायी जाये. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी बीबी राय सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें