Advertisement
रेल ट्रैक फ्रैक्चर, हो सकता था हादसा
मधुपुर : रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व पूछताछ केंद्र के बीच अप लूप लाइन का रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर हो गया. इससे बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रैक में फ्रैक्चर के कारण अप बाघ एक्सप्रेस का परिचालन बाधित हुआ. हालांकि यह स्टेशन का मामला था, इसलिए रेल कर्मियों समेत कई यात्रियों की नजर इस पर पड़ […]
मधुपुर : रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व पूछताछ केंद्र के बीच अप लूप लाइन का रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर हो गया. इससे बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रैक में फ्रैक्चर के कारण अप बाघ एक्सप्रेस का परिचालन बाधित हुआ. हालांकि यह स्टेशन का मामला था, इसलिए रेल कर्मियों समेत कई यात्रियों की नजर इस पर पड़ गयी, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. इसके बाद तत्काल अप लाइन पर परिचालन रोक दिया गया.
घटना सुबह 7.30 बजे की बतायी जाती है. इस दौरान अप बाघ एक्सप्रेस पूर्वी आउटर सिग्नल के पास तकरीबन 20 मिनट तक खड़ी रही. पीडब्लूआइ के अधिकारियों व कर्मियों ने तत्काल उसकी मरम्मत करायी. इसके बाद विलंब से चल रही बाघ एक्सप्रेस को रवाना किया गया. बताया जाता है कि ठंड में सिकुड़न की वजह से रेलवे ट्रैक का ज्वाइंट छूट गया और वहां एक बड़ा गैप बन गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement