सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन सतर्क
पाथरोल काली मंदिर में भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष व्यवस्था
मधुपुर : नववर्ष के स्वागत को लेकर लोगों में भारी उत्साह का माहौल है. शहर व ग्रामीण इलाकों में सोमवार की सुबह से ही पिकनिक मनाने के लिए युवाओं की टोली अपने सगे संबंधियों के साथ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचेगी. युवाओं में खासा जोश देखा जा रहा है. मधुपुर के बुढ़ैय पहाड़, बकुलिया झरना, बूढ़ी बगीचा, भुभुकदाहा आदि स्थानों पर सुबह से ही वन भोज के लिए पूर्व की भांति भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. वहीं हजारों की संख्या में लोग पाथरोल काली मंदिर व मधुपुर के पंचमंदिर, शिव मंदिर, राम मंदिर आदि देवालयों में जाकर दर्शन पूजा करेंगे.
प्रशासन ने भी इन जगहों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. एसडीपीओ असोक कुमार सिंह ने कहा कि पाथरोल काली मंदिर में भीड़ को लेकर पुलिस की विशेष व्यवस्था की गयी है. विधि-व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.