7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक छाबनी में तब्दील रहा बाजला चौक

देवघर : जमशेदपुर का गैंगस्टर अखिलेश सिंह को बुधवार की सुबह केंद्रीय कारा दुमका से भारी सुरक्षा के बीच इलाज कराने के लिए देवघर लाया गया. यहां बाजला कॉलेज के समीप डॉ अविनाश कुमार सिंह के निजी क्लिनिक में उसके घुटने का एमआरआइ कराया गया. यहां सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनीष लाल ने रिम्स […]

देवघर : जमशेदपुर का गैंगस्टर अखिलेश सिंह को बुधवार की सुबह केंद्रीय कारा दुमका से भारी सुरक्षा के बीच इलाज कराने के लिए देवघर लाया गया. यहां बाजला कॉलेज के समीप डॉ अविनाश कुमार सिंह के निजी क्लिनिक में उसके घुटने का एमआरआइ कराया गया. यहां सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनीष लाल ने रिम्स की अोर से जारी गाइड लाइन के अनुसार, जांच की पूरी प्रक्रिया निभायी. चिकित्सकों के परामर्श पर उसके घुटनों का एक्स-रे भी कराया गया.
इस दौरान दुमका से बतौर मजिस्ट्रेट दुमका डीआरडीए निदेशक दिलेश्वर महतो, डीएसपी अशोक कुमार सिंह, डीएसपी श्रीराम सामद, प्रभारी जेलर सुबोध पांडेय व दो दर्जन से अधिक संख्या में पुलिस बल लेकर देवघर पहुंचे थे.
तीन घंटे की चली प्रक्रिया : लगभग तीन घंटे तक चली जांच व चिकित्सा की प्रक्रिया के बाद डॉक्टरों के निर्देश व आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता के बाद पुन: अखिलेश सिंह को पुलिस मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच दुमका वापस भेज दिया गया. बताया जाता है कि अखिलेश के घुटने में जहां गोली लगी थी, उस जगह का घाव अब तक भरा नहीं है. वह दर्द से तकलीफ में है. उसी घाव का एमआरआइ व चार एक्स-रे हुआ.
अखिलेश पर 56 मामले हैं दर्ज : 11 अक्तूबर को एनकाउंटर के बाद गुरुग्राम में पकड़े गये अखिलेश सिंह पर 56 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह 29 नवंबर से दुमका केंद्रीय कारागार में बंद है.
नर्सिंग होम के आसपास का इलाका था सील : नर्सिंग होम के आसपास के इलाके को पुलिस प्रशासन की अोर से सील कर दिया गया था. सुरक्षा की दृष्टि कोण से स्थानीय जिला प्रशासन ने पूरे एरिया की घेराबंदी कर रखी थी. नर्सिंग होम सहित आसपास के कई घरों की छतों पर पुलिस कर्मियों को हथियार के साथ तैनात किया गया था.
विधि-व्यवस्था के लिए लगे थे कई पुलिस अफसर : मौके पर देवघर एसडीपीओ दीपक पांडेय, मंडल कारा के जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर के अलावा नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआइ रामानुज सिंह, एएसआइ मदन जायसवाल, एएसआइ अोम प्रकाश सहित तीन दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी उसकी सुरक्षा के लिए पूरे इलाके को घेर कर रखे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें