देवघर: झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक के देवघर जिले से डेलीगेट का चुनाव मंगलवार को सूचना भवन में काफी गहमागहमा के बीच हुआ. चुनाव में सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह समेत भाजपा नेता अधीरचंद्र भैया, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश सिंह, राजद नेता रघुनाथ यादव, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह व शिवराम सिंह निर्वाचित हुए. सुबल प्रसाद सिंह व्यापार मंडल से निर्विरोध चुुने गये. दोपहर 12 बजे से शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया के बाद शाम 4:30 बजे रिजल्ट घोषित किया गया. चुनाव में जिले भर के 505 पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध समिति के अधिकृत व्यक्तियों ने हिस्सा लिया.
Advertisement
गहमागहमी के बीच को-ऑपरेटिव डेलीगेट का चुनाव, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह समेत छह जीते
देवघर: झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक के देवघर जिले से डेलीगेट का चुनाव मंगलवार को सूचना भवन में काफी गहमागहमा के बीच हुआ. चुनाव में सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह समेत भाजपा नेता अधीरचंद्र भैया, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश सिंह, राजद नेता रघुनाथ यादव, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह व शिवराम सिंह निर्वाचित […]
18 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. दावेदारों ने पहले तो आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन सहमति नहीं बन पायी. एकमात्र बिंझा पैक्स के भृगुनंदन राय ने अपना नाम वापस लिया. इस बीच वोटिंग शुरू होने से पहले दावेदारों ने अपने पक्ष में वोट के लिए खूब रणनीति बनायी. वोटरों को रिझाने का दौर चलता रहा. दो बजे वोटिंग शुरू हुई व 505 पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध समिति के अधिकृत व्यक्तियों ने वोट डाला. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुशील कुमार, लेखा प्रबंधक अजीत प्रसाद राय व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजेश प्रसाद साह की उपस्थिति में गिनती हुई. शाम में विजयी प्रत्याशियों के नाम घोषित किये गये.
जीते हुए डेलीगेट से ही चुने जायेंगे चेयरमैन : इस चुनाव में जो डेलीगेट जीते हैं वे अब राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चुनाव में हिस्सा लेंगे. सभी जिलों में जीते हुए डेलीगेट से ही एक चेयरमैन व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर चुने जायेंगे. रांची में दिसंबर माह में चेयरमैन व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का चुनाव होगा.
सबसे अधिक चुन्ना सिंह को 85 वोट मिले : चुनाव में सबसे अधिक पूर्व विधायक चुन्ना सिंह को 85 वोट मिले, जबकि अधीर भैया को 75, रघुनाथ यादव को 60 व ओमप्रकाश सिंह को 51 वोट मिले. वर्षों तक को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रह चुके पूर्व विधायक जवाहर सिंह व पूर्व सांसद जेपीएन सिंह के भाई जितेंद्र प्रसाद सिंह को 26 वोट ही मिले. डकाय के पूर्व मुखिया गोपालचंद्र राय को मात्र छह वोट मिले.
किन्हें कितने वोट मिले
उदय शंकर सिंह – 85
अधीरचंद्र भैया- 75
रघुनाथ यादव- 60
ओमप्रकाश सिंह- 51
शिवराम सिंह- 38
सुधीर कुमार- 35
हुसैन अंसारी- 29
जितेंद्र प्रसाद सिंह- 26
बोदी महतो- 25
जयकुमार सिंह- 24
अशोक कुमार सिंह- 14
सुुधीर कुमार यादव- 19
देवेंद्र प्रसाद यादव- 11
विजय कुमार झा- 11
शहफरुद्दीन अंसारी- 07
गोपालचंद्र राय- 06
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement