19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेलर नेता दामोदर सिंह गिरफ्तार, भेजे गये जेल

दुमका कोर्ट: मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह आजसू पार्टी से जुड़े दामोदर सिंह मेलर को एसपी कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. दामोदर पर आरोप था कि उसने अपने 10 समर्थकों के साथ नेतुर पहाड़ी में मीली देवी नामक एक महिला […]

दुमका कोर्ट: मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह आजसू पार्टी से जुड़े दामोदर सिंह मेलर को एसपी कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. दामोदर पर आरोप था कि उसने अपने 10 समर्थकों के साथ नेतुर पहाड़ी में मीली देवी नामक एक महिला द्वारा बनवाये जा रहे घर को पिछले दिनों ढाह दिया था और लूटपाट की थी.

महिला मीली देवी की शिकायत पर पुलिस ने भादवि की धारा 232, 341, 337, 452, 427, 379, 384, 386, 504 एवं 506 के तहत दामोदर सिंह मेलर, अनिल सिंह, प्रीतम सिंह, मनोज सिंह, विजय सिंह, हसबुल मिस्त्री, मनोज मिस्त्री, रामेश्वर सिंह समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें प्रीतम सिंह एवं कामेश्वर सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार को मुख्य आरोपी दामोदर सिंह मेलर को भी मुफस्सिल थाना एएसआइ शशिकांत ठाकुर ने गिरफ्तार कर लिया.

एएसआइ शशि कांत ठाकुर को सूचना मिली थी कि एसपी कालेज के पास दामोदर दो साथियों के साथ दुकान पर चाय पी रहा है. शशिकांत ने दुकान पर जाकर दामोदर को झांसे में लिया और थाने चलने को कहा. थाने पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. सुरक्षा के लिहाज से थाना प्रभारी केके सिंह व मनोज मिश्रा भी पुलिस बल के साथ कोर्ट पहुंचे थे.

क्या था मामला : मीली देवी ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेतुरपहाड़ी में जमीन खरीदी थी और वहां मकान बनवाना शुरू किया तो दामोदर सिंह मेलर ने अपने सहयोगियों के साथ काम करने से रोक दिया और भविष्य में काम नहीं करने की धमकी दी थी. मीली ने इन धमकियों के बावजूद मकान बनवाने की कोशिश की तो इन लोगों ने काम काज बंद कराकर निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया. मीली को कोर्ट से काम कराने की इजाजत मिली हुई थी. आरोपियों ने आवास को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया और जो कुछ भी हाथ लगा उसे लेकर चलते बने थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें