एक-दो वार्डों को छोड़ कर अधिकांश वार्डों में कैंप नहीं लगी है. इससे संबंधित लेटर निगम से जारी किया गया है. इसमें हर पार्षदों को वार्ड के बच्चे को लाने में मदद करने की अपील की गयी है. पार्षद अपने क्षेत्र के लोगों के बीच झूठे साबित हो रहे हैं. पार्षद अपने-अपने क्षेत्र के बच्चे को अपने कार्यालय में बुलाया. मां के साथ बच्चे आकर लौट रहे हैं. बच्चे की पढ़ाई भी चौपट हुई. आधार बनवाने के चक्कर में बच्चों को स्कूल भी नहीं भेजा. इसके बाद केंद्र से बिना आधार बनाये ही लौटना पड़ा.
Advertisement
पढ़ाई छोड़ कर बच्चे पहुंचे कार्ड बनवाने, नहीं आयी आधार बनाने वाली टीम, बच्चे हुए मायूस
देवघर: झारखंड सरकार के निर्देश पर एक दिसंबर से शिशु आधार पंजीयन अभियान शुरू की गयी है. इसके तहत नगर निगम क्षेत्र के हर बच्चे का आधार कार्ड बनाना है. इसमें प्रतिदिन चार वार्डों में कैंप लगा कर आधार कार्ड बनाना है. इसके पहले चरण में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का कार्ड बनाना […]
देवघर: झारखंड सरकार के निर्देश पर एक दिसंबर से शिशु आधार पंजीयन अभियान शुरू की गयी है. इसके तहत नगर निगम क्षेत्र के हर बच्चे का आधार कार्ड बनाना है. इसमें प्रतिदिन चार वार्डों में कैंप लगा कर आधार कार्ड बनाना है. इसके पहले चरण में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का कार्ड बनाना है. एक दिसंबर से शुरू अभियान हवा-हवाई साबित हो रही है.
डीसी ने जारी किया है निर्देश
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी का कार्यालय देवघर के यूआइडी कोषांग के पत्रांक 40 के आलोक में जिला परियोजना पदाधिकारी ने सभी संबंधित आधार ऑपरेटर को पत्र निर्गत किया है. मुख्य सचिव झारखंड सरकार ने भी वीडियाे काॅफ्रेंसिंग में सभी यूएलबीएस में वार्ड स्तर पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार बनाने को कहा है. इसके आधार पर ही बच्चों को हर तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इस संबंध में वार्ड पार्षद राम कृष्ण, आशीष पंडित, संजू देवी, शैलजा देवी, रेणु सर्राफ, शुभलक्ष्मी देवी, आशीष झा, आशीष पंडित आदि पार्षदों ने बताया कि उनके वार्ड में कैंप नहीं लगा. एक दिसंबर से हर दिन चार-चार वार्डों में कैंप लगना था. हम लोग अपने क्षेत्र के बच्चों को निर्धारित समय पर बुला कर रखे थे. निगम प्रशासन ने बच्चों की पढ़ाई भी बाधित कराया. काम भी नहीं बना. सभी लोग पार्षद को भला-बुरा कह कर चले गये.
कौन बनायेंगे किसी वार्ड में आधार कार्ड
जागेश्वर वर्मा व संतोष कुमार वार्ड 01, 05, 09, 13, 17, 21, 25, 29, 33
रधिर वर्मा व अजित कुमार वार्ड 02, 06, 10, 14, 18, 22, 26, 30,34
भागीरथ कुमार व ओम प्रकाश वार्ड 03, 07, 11, 15, 19, 23, 27, 31, 35
राजेंद्र यादव व चंदन कुमार वार्ड 04, 08, 12, 16, 20, 24, 28, 32, 36
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement