इसके बाद करीब 4:30 बजे एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित जसीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एसके महतो, सदर इंस्पेक्टर टीएन झा, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआइ बीके मंडल, एएसआइ जेपी पांडेय सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर आये. मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृतक के कमर में खोंसा हुआ पिस्तौल व उसकी मोबाइल पुलिस ने बरामद किया. पुलिस के अनुसार मृतक के दायां पंजरा के पास बम की इंजूरी भी है. पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि मामला हत्या है या नहीं? पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि हो सकता है कि युवक के पास बम हो और खुद विस्फोट हुआ हो.
Advertisement
गुत्थी उलझी: मोहनपुर के खिजुरिया बहियार में मिला शव, बमबाजी में चंद्रमनडीह के युवक की मौत
देवघर: देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के खिजुरिया बहियार मौजा में दोपहर करीब ढ़ाई बजे बमबाजी की घटना हुई. घटना में एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती दल उस इलाके में पहुंची, किंतु एक घंटे तक पुलिस को घटनास्थल का पता नहीं चल सका. […]
देवघर: देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के खिजुरिया बहियार मौजा में दोपहर करीब ढ़ाई बजे बमबाजी की घटना हुई. घटना में एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती दल उस इलाके में पहुंची, किंतु एक घंटे तक पुलिस को घटनास्थल का पता नहीं चल सका. बाद में घटनास्थल होकर आ रहे किसी व्यक्ति की नजर मृतक पर पड़ी तब वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया.
जमीन विवाद से नहीं किया जा सकता इनकार : घटनास्थल के पास जमीन की प्लाटिंग की हुई है, जिसकी खरीद-बिक्री जारी है और लोग तेज गति से उसपर बाउंड्री भी कराने में लगे हैं. घटनास्थल के आसपास झांटी-जंगल की जमीन है, जिसे कारोबारियों द्वारा अवैध तरीके से खपाया जा रहा है. ऐसे में पुलिस मामले को जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है. जिस स्थान पर घटना हुई. वहीं बगल में बांका जिले का एक व्यक्ति बाउंड्री करा रहा है, जिसमें मिस्त्री-मजदूर भी कार्य पर थे. पुलिस ने उक्त व्यक्ति व मिस्त्री-मजदूर को बुलाकर पूछताछ किया. सभी ने घटना की जानकारी से इनकार कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनी थी बम की आवाज, भागते देखा था लोगों को: घटनास्थल के सामने नया मुहल्ला बसा हुआ है. उक्त मुहल्ले के लोगों व आसपास मवेशी चराने वालों ने बम की आवाज सुनी थी और एक-दो लोगों को वहां से भागते भी देखा था. उनलोगों की मानें तो आपस में हाथापाई करते भी देखा गया, किंतु कोई व्यक्ति अधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. अगर विश्वास में लेकर पुलिस उन सभी से पूछताछ करे तो असलियत सामने आ सकती है.
मृतक की मोबाइल से खुलेगा राज: मृतक की मोबाइल से घटना का राज खुल सकता है. पुलिस मृतक की मोबाइल को खंगालने में जुटी है. मृतक को आखिरी कॉल कब आया व किसने किया पुलिस जांच कर रही है. आशंका जतायी जा रही है कि मामला हत्या का भी हो सकता है.
चंद्रमंडीह थाना निवासी गोलू हाजरा के रूप में हुई पहचान
देर रात में देवघर पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र निवासी गोलू हाजरा के रुप में हुई. पुलिस की मानें तो चंद्रमंडीह व चकाई थाना से उसके अपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं. उस पर डकैती, लूट समेत कई अपराधिक केस दर्ज है. करीब दो माह पूर्व ही गोलू जेल से निकला था. देवघर के कांडों में भी वह फरार चल रहा था. हालांकि गोलू घटनास्थल पर कैसे आया, इस पर पुलिस छानबीन में जुटी है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
घटनास्थल का मुआयना करने के बाद एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि आसपास के लोगों ने आकर देखा, किंतु मृतक को नहीं पहचान सके. मृतक के कमर से पुलिस को पिस्तौल मिला है. पिस्तौल उसी का है या घटना को डायवर्ट करने के लिये किसी ने उसके कमर में खोंस दिया, यह अनुसंधान का विषय है. बमबाजी कैसे हुई, पुलिस पता लगाने में जुटी है.
दीपक पांडेय, एसडीपीओ देवघर
एसपी ने कहा
हत्या है या नहीं, स्पष्ट नहीं हो सका है. बम लगने से युवक की मौत हुई है. किसी ने हमला किया या खुद विस्फोट में मरा, पता नहीं चला है. पुलिस ने मृतक के कमर से पिस्तौल बरामद किया. छानबीन करायी जा रही है.
नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement