जानकारी हो कि नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद आरोपितों को 24 घंटे की रिमांड पर मंगलवार शाम में लाया था. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेशी के पश्चात बुधवार शाम में कारा में पहुंचा दिया. इधर, मामले के एक फरार नामजद आरोपित सूरज मिश्रा की तलाश में नगर पुलिस ने कई राउंड छापेमारी की, किंतु उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
बताते चलें कि देवान बाबा गली करनीबाग में जमुना जोर पर पुल निर्माण में लगी दाता बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक से चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. इस दौरान कंपनी के मुंशी शादाब अंसारी को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया गया था. मामले को लेकर शादाब ने नगर थाना में कांड संख्या 727/17 भादवि की धारा 341, 323, 325, 387, 307, 504, 506, 427, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में गौरव नरौने, सूरज मिश्रा, राहुल को नामजद व अज्ञात सात को आरोपित बनाया गया है.