10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन-वे की मांग पर रोहिणी में सड़क जाम

जसीडीह: जसीडीह-रोहिणी मुख्य सड़क के हटिया चौक के समीप शनिवार की सुबह दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर आवागमन बंद कर दिया. ग्रामीण उस सड़क को वन वे करने तथा ट्रैफिक पुलिस की मांग कर रहे थे. इससे सत्संग-भीखरीबाद सड़क व जसीडीह-रोहिणी मुख्य […]

जसीडीह: जसीडीह-रोहिणी मुख्य सड़क के हटिया चौक के समीप शनिवार की सुबह दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर आवागमन बंद कर दिया. ग्रामीण उस सड़क को वन वे करने तथा ट्रैफिक पुलिस की मांग कर रहे थे. इससे सत्संग-भीखरीबाद सड़क व जसीडीह-रोहिणी मुख्य मार्ग करीब तीन घंटे तक जाम रहा.

मामले की जानकारी मिलने पर एसडीओ रामनिवास यादव, हेड क्वार्टर डीएसपी राजकिशोर, प्रशिक्षु डीएसपी अमिता लकडा सहित जसीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया. पदाधिकारियों ने कहा कि फिलहाल दोनों ओर से एक-एक घंटे के अंतराल पर वाहनों का परिचालन होगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

ट्रक के टायर फटने से एक व्यक्ति हुआ था घायल : शनिवार को एक मोटरसाइकिल सवार यात्री रोहिणी के रास्ते जसीडीह जा रहा था. इसी क्रम में ट्रक (डब्लू बी 41ई 0155) का टायर फट गया. इससे गिट्टी छिटक कर मोटरसाइकिल सवार यात्री को लग गया और वह गिर कर घायल हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें