10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स निर्माण में तेजी लायें, पावर प्लांट पर मंत्रालय गंभीर हो

देवघर : नयी दिल्ली में चेयरमैन वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में फाइनांस संबंधी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में झारखंड की दो प्रोजेक्ट एम्स और अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट की स्थापना की प्रगति की समीक्षा हुई. समीक्षा के बाद कमेटी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आग्रह किया है कि एम्स निर्माण की सारी फार्मेलिटी […]

देवघर : नयी दिल्ली में चेयरमैन वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में फाइनांस संबंधी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में झारखंड की दो प्रोजेक्ट एम्स और अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट की स्थापना की प्रगति की समीक्षा हुई.

समीक्षा के बाद कमेटी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आग्रह किया है कि एम्स निर्माण की सारी फार्मेलिटी पूरी हो गयी है. राज्य सरकार ने तय मानकों के अनुरूप सारी सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था कर दी है. इसलिए अविलंब एम्स निर्माण का काम शुरू हो.
अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के लिए कमेटी ने दिया सुझाव : फाइनांस कमेटी ने देवघर जिले के हुसैनाबाद में अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट की स्थापना की प्रगति की समीक्षा की. कमेटी ने पाया कि पावर प्लांट के संबंध में वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट आउटडेटेड है. रिपोर्ट में गलत तथ्य दिया गया है कि पावर प्लांट को पानी कहां से मिलेगा, राज्य सरकार ने स्रोत नहीं बताया है.
साथ ही कोल ब्लॉक और भूमि अधिग्रहण संबंधी व्यवस्था अब तक नहीं हुई है. समीक्षा के दौरान फाइनांस कमेटी के सदस्य सह सांसद निशिकांत दुबे कमेटी को अद्यतन स्थिति की जानकारी सरकारी पत्र के आधार पर दी. इस पर स्टैंडिंग कमेटी ने सुझाव दिया कि पावर प्लांट के लिए पानी गंगा नदी से मिलेगा. जमीन अधिग्रहण संबंधी अड़चनें दूर हो
गयी है.
एम्स निर्माण में…
जहां तक कोल ब्लॉक की बात हो तो झारखंड के कोयले से दूसरे राज्य के पावर प्लांट चल रहे हैं तो यहां की आवश्यकता क्यों पूरी नहीं होगी. सांसद ने कहा कि कोई कारण नहीं है कि देवघर पावर प्लांट की स्थापना में विलंब हो. तथ्यों को सुनने के बाद फाइनांस कमेटी ने वित्त मंत्रालय को सुझाव दिया है कि अविलंब अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट का काम तेजी से आगे बढ़ायें. फाइनांस कमेटी की इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री सह सदस्य मनमोहन सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें