10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राखजोर गांव में बमबारी, परमेश्वर की मौत, दो गंभीर, काटने गया था धान, गवां दी जान

चितरा: थाना क्षेत्र के राखजोर गांव में धान काटने को लेकर हुए विवाद में बमबारी हुई. कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से वार कर परमेश्वर मंडल (45), साधु मंडल (42) व दुर्गी देवी (42) को गंभीर रूप से आरोपितों ने घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों के सहयोग से चितरा थाना की पुलिस इन घायलों को […]

चितरा: थाना क्षेत्र के राखजोर गांव में धान काटने को लेकर हुए विवाद में बमबारी हुई. कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से वार कर परमेश्वर मंडल (45), साधु मंडल (42) व दुर्गी देवी (42) को गंभीर रूप से आरोपितों ने घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों के सहयोग से चितरा थाना की पुलिस इन घायलों को इलाज के लिये एसपी माइंस चितरा अस्पताल ले जा रहे थी.

उसी दौरान रास्ते में ही परमेश्वर मंडल की मौत हो गयी. मृतक के पुत्र रमेश मंडल के अनुसार वे लोग अपने हिस्से की खेत में धान काट रहे थे. उसी दौरान गांव के ही अशोक मंडल, उमेश मंडल, तारणहार मंडल, मुलायम मंडल, मिथुन मंडल व मंटू यादव करीब 40 लोगों के साथ कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे और उनलोगों पर अचानक हमला बोल दिया. घटना में उसके पिता परमेश्वर सहित साधु मंडल व दुर्गी देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस पहुंची, तब उनलोगों को इलाज के लिये एसपी माइंस चितरा अस्पताल ला रहे थे.

पिता की रास्ते में मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने पर डॉ आइडी चौधरी व सहयोगियों ने घायल साधु मंडल व दुर्गी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. डॉक्टर के अनुसार साधु के सिर में भी गंभीर चोट है. उधर पुलिस ने मृतक परमेश्वर के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. मृतक के पुत्र का आरोप है कि घटना के दौरान आरोपितों द्वारा बमबाजी भी की गयी है. समाचार लिखे जाने तक चितरा थाना की पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है.

कहतें हैं मधुपुर एसडीपीओ
इस संबंध में मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा कि जहां पर घटना हुई है वहां पूर्व से ही धारा 107 एवं 144 लगी हुई थी. चितरा पुलिस के द्वारा धान काटने से मना भी किया गया था. उसके बाद भी वहां धान काटा गया. साथ ही कहा कि सभी अपराधियों पर जल्द कार्रवाई की जायेगी. कहा कि दोषी पुलिस अधिकारी पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

कहते हैं पूर्व स्पीकर
इस संबंध में पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि राखजोर के परमेश्वर मंडल धान काट रहे थे. कुछ आतातायियों ने प्लानिंग तहत घेर कर मारा. औरत मर्द सभी को मारा और बम भी चलाये. यह बहुत दुखद घटना है. चितरा कोलियरी अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते इलाज नहीं हुआ और पीड़ित की मौत हो गयी. एसपी माइंस प्रबंधन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. मांग की कि सभी अपराधी पकड़े जायें और जिस पुलिस कर्मी ने लापरवाही बरती है, उस पर कार्रवाई हो.
सूचना रहते हुए पुलिस ने नहीं की थी कोई कार्रवाई
मृतक के पुत्र का यह भी आरोप है कि घटना में शामिल उक्त सभी आरोपित साइबर अपराध से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में हमेशा पैसे के बल पर मनमानी करते आये हैं. पुलिस को उनलोगों ने पूर्व में सूचना दे रखा था कि धान काटने को लेकर आरोपित पक्षों से उनलोगों का तनाव चल रहा है. बावजूद पुलिस द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अगर समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो उसके पिता की मौत नहीं होती.
कहतें हैं मुखिया
घटना के संबंध में शिमला पंचायत के मुखिया हितलाल रवानी ने कहा कि दोनों पक्षों ने राखजोर में दोहतर के रूप में जमीन पायी है. ये लोग अपने हिस्से के खेत में लगा धान काट रहे थे. दूसरे पक्ष के लोगों ने जबरन मारपीट की है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले उमेश मंडल, अशोक मंडल समेत अन्य सभी साइबर अपराधी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें