श्री मरांडी सोमवार को मोहनपुर प्रखंड के भगवानपुर गांव में कथित रूप से भूख से रूपलाल मरांडी की मौत को लेकर परिजनों से मिले. उन्होंने मृतक की पुत्री मोनादी मरांडी व उनके पतोहू चुड़की मुर्मू से मिल कर रूपलाल मरांडी की मौत के बारे में जानकारी ली. झाविमो सुप्रीमो ने कहा कि आज भी भगवानपुर गांव में दर्जनों लोगों का राशनकार्ड नहीं है. कई लोग पेंशन से वंचित हैं, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है. आज भी इस गांव में दर्जनों लोग कुपोषण के शिकार लग रहे है. गांव के इस टोला में आंगनबाड़ी केंद्र तक नहीं है.
जिस टोला में आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधा मिल भी रही है, उस टोला के लोगों ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से जो पोषहार मिलता है, उसे आदमी क्या जानवर भी नहीं खाना चाहता है. श्री मरांडी ने इस टोला में एक आंगनबाड़ी केंद्र बनने की मांग की. साथ ही गांव में स्वास्थ्य केंद्र लगा कर कुपोषण की जांच करने की बात की. इस अवसर पर झाविमो उपाध्यक्ष सवा अहमद, मजदूर मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष विपिन देव, प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी, एसटी मोरचा अध्यक्ष जूनियर बाबूलाल, देवघर महासचिव साहिल कुमार, उपाध्यक्ष नितिन मिश्रा, दरबारी हांसदा, नीरज पंडित, विशाल यादव, प्रमोद टुडू, राजद नेता भूतनाथ यादव, नारायण यादव समेत अन्य उपस्थित थे.