27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई हजार वृद्धों को नहीं मिला दो माह का पेंशन

मधुपुर: सामाजिक सुरक्षा विभाग देवघर द्वारा पिछले वित्त वर्ष के दो माह का वृद्धा पेंशन की राशि का भुगतान अब तक लाभुकों के खाते में नहीं भेजा गया है. जिस कारण प्रखंड क्षेत्र के करीब 2,500 बुजुर्गो के बीच लगभग 20 लाख रुपये से अधिक की राशि विभाग के पास लटकी हुई है. बैंक व […]

मधुपुर: सामाजिक सुरक्षा विभाग देवघर द्वारा पिछले वित्त वर्ष के दो माह का वृद्धा पेंशन की राशि का भुगतान अब तक लाभुकों के खाते में नहीं भेजा गया है. जिस कारण प्रखंड क्षेत्र के करीब 2,500 बुजुर्गो के बीच लगभग 20 लाख रुपये से अधिक की राशि विभाग के पास लटकी हुई है.

बैंक व डाक घर का चक्कर काट रहे लाभुक
पिछले वित्त वर्ष 2012-13 के दो माह का पेंशन लाभुकों को नहीं मिला है. यह विभाग की बुजुर्गो के प्रति उदासीन रवैये को दर्शाता है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, दो माह का पेंशन लैप्स होकर वापस सरकार के खाते में चली गयी है. लेकिन इसकी जानकारी लाभुकों को नहीं होने के कारण सैकड़ों लाभुक बैंक, पोस्ट ऑफिस,अनुमंडल व अंचल कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं.

वृद्ध टीपन के घर नहीं है अनाज
गोनैया गांव निवासी 76 वर्षीय टीपन दास वृद्धा पेंशन नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट जूझ रहे हैं. टीपन को सुनाई नहीं देता है. अपना दु:खड़ा एसडीओ दिनेश कुमार सिंह के समक्ष रखते हुए कहते हैं कि अब तक डाक घर से पैसा नहीं मिला है. घर में खाने के लिए अनाज नहीं है. आंखों से लाचार पत्नी का भी इलाज नहीं हो पा रहा है. पेंशन भी मिलता था, जो पिछले पांच माह से बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें