मधुपुर: आज जहां अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए रोज नये तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं कहीं ना कहीं हमारी पुलिस तकनीक के मामले में उनसे पिछड़ती नजर आ रही है. जबकि थानों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है.
इसी कड़ी में मधुपुर रेल थाना व टाउन थाना को कंप्यूटर, लैपटॉप, वीडियो कैमरा आदि उपलब्ध कराया गया है. लेकिन ऑपरेटर के अभाव में इनका उपयोग नहीं हो पा रहा है.
जिस कारण पुलिस को अनुसंधान में परेशानी आ रही है. उद्देश्य था कि थाने भी तकनीकी रूप से लैस होकर अपराध नियंत्रण, जनशिकायत, निगरानी आदि समेत कार्यालय कार्यो का सही रूप से निष्पादन कर सकें. लेकिन तकनीक के आधुनिक सामग्री होते हुए भी ये थानों में धूल फांक रहे हैं.