वे दोनों भी करंट की चपेट में आ गयीं. तीनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मौत की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है. घटना के समय घर में परिवार कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था. मृतक के पुत्र व पति दोनों मछली बेचने का कार्य करते है.
इसी काम से बाहर गये हुए थे. घर के आंगन में तार में कैसे करंट आया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन आशंका है कि अत्यधिक बारिश के कारण घर से ही शॉट सर्किट से कपड़ा पसारने वाले तार में करंट दौड़ा. मौत के बाद घर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही मारगोमुंडा पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में लोग गांव पहुंचे. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने स्थल पर कर शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया.