7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन बंद, ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

मधुपुर: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमनी में पिछले महीने से मध्याह्न भोजन बंद रहने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सुभाष झा की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गयी. जानकारी के अनुसार प्रबंधन समिति अध्यक्ष व संयोजिका के आपसी विवाद के […]

मधुपुर: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमनी में पिछले महीने से मध्याह्न भोजन बंद रहने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सुभाष झा की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गयी. जानकारी के अनुसार प्रबंधन समिति अध्यक्ष व संयोजिका के आपसी विवाद के कारण सात सितंबर से मध्याह्न भोजन बंद है, जबकि 12 जून को ग्रामीण बैंक पाथरोल से राशि का उठाव कर संयोजिका के पास रखा गया है.
विद्यालय में राशि व मध्याह्न भोजन की सामग्री उपलब्ध रहने के बाद भी भोजन बंद रहने के कारण विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीण बासदुेव झा, संतोष झा, गोपी नाथ झा, कार्तिक झा, मुकेश झा, राजू रजक, भीम प्रकाश दास, सुनील रवानी, धनजंय ठाकुर, शशि भूषण झा, मनोज दास आदि ने बताया कि भोजन बंद रहने से बच्चों की उपस्थिति व पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जब तक मध्याह्न भोजन प्रारंभ नहीं किया जायेगा, तब तक रसोई घर में ताला लगा रहेगा.
कहते हैं प्रधानाध्यापक
विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवानंद मिश्र ने बताया कि संयोजिका व अध्यक्ष की आपसी सहमति नहीं बनने के कारण अभिभावकों ने रसोई घर में ताला लगा दिया है. समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें