देवघर : बैंक डकैती कांडों में आरोपित रहा सुनील दास देवघर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. शुक्रवार को पुलिस को उसके देवघर जिले में मूवमेंट की सूचना मिली. उक्त सूचना पर पुलिस के कान खड़े हो गये और बैंकों के आसपास सतर्कता व सुरक्षा बढ़ा दी गयी. शहर के सभी बैंकों के आसपास सादे लिबास में पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी. बैंकिंग समय बीतने तक सभी जगह पुलिस मुस्तैद रही, लेकिन कहीं से सुनील के गतिविधि संबंधी कोई भनक नहीं लग सकी.
Advertisement
पुलिस के लिए सिरदर्द बना सुनील दास
देवघर : बैंक डकैती कांडों में आरोपित रहा सुनील दास देवघर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. शुक्रवार को पुलिस को उसके देवघर जिले में मूवमेंट की सूचना मिली. उक्त सूचना पर पुलिस के कान खड़े हो गये और बैंकों के आसपास सतर्कता व सुरक्षा बढ़ा दी गयी. शहर के सभी बैंकों के आसपास […]
तीन माह में शहर के दो बैंक डकैती में रही है संलिप्तता : तीन माह के अंदर शहर के दो बैंक डकैती कांडों में सुनील दास की संलिप्तता रही है. पहली बार बाजला चौक के एसबीआइ पीबी शाखा में 16.87 लाख की डकैती हुई थी. उक्त मामले में सुनील समेत उसके साथियों का नाम आया था. घटना के एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने सुनील के साथियों को पकड़ा था. वहीं बैंक से लेकर फरार हुए कंप्यूटर के सीपीयू को बरामद किया था. काफी दिन बीतने के बाद भी सुनील को पुलिस नहीं दबोच सकी.
इसी बीच यूनाइटेड बैंक से करीब 53 लाख की डकैती हो गयी. इस कांड में भी सुनील व उसके साथियों की संलिप्तता रही. पुलिस ने घटना के 48 घंटे बाद लूटे गये 51 लाख रुपये के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था. हालांकि छापेमारी टीम के आने की भनक पाकर सुनील पालोजोरी थाना क्षेत्र से फरार हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement