देवघर : सदर अस्पताल में गुरुवार रात को एक गंभीर मरीज की सर्जरी कर जान बचायी गयी. मरीज इंद्रदेव तुरी (32) सीमावर्ती जमुई जिले के चंद्रमनडीह का निवासी है. उसकी आंत में छेद था. कुछ खाने पर उल्टी हो जाती थी. इंद्रदेव के पेट का सफल ऑपरेशन सदर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने किया. इसमें करीब एक घंटा लगा.
ऑपरेशन में सदर अस्पताल के सर्जन डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ राजेश रंजन, मूर्छक डॉ मनोज गुप्ता व डॉ अनिकेत कुमार शामिल थे. ओटी सहायक के तौर पर एएनएम अलका कुमारी व सुनीता सुमन थीं. अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर महतो ने बताया कि मरीज का ऑपरेशन सफल रहा. उसे होश आ चुका है. डॉक्टरों ने उसे एक यूनिट ब्लड चढ़ाने की सलाह दी है. ब्लड व्यवस्था करने के लिये उसके परिजनों को कहा गया है.