देवघर : 22 सितंबर को दुमका में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में शामिल होने विधायक नारायण दास के नेतृत्व में देवघर विधानसभा से दो हजार लोग जायेंगे. इसकी तैयारी विधायक के नेतृत्व में गुरुवार को देर रात तक चलती रही. विधायक ने बताया कि रघुवर सरकार के एक हजार दिन ने सफलता का इतिहास बनाया है, दुमका में गरीब कल्याण मेला को ऐतिहासिक बनाने के लिए उनके नेतृत्व में दो हजार भाजपा कार्यकर्ता व आम लोग जायेंगे.
लोगों के जाने के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है. वाहन, भोजन व पानी की पर्याप्त सुविधा रहेगी. वाहनों से दुमका कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के बाद वापस सभी लोगों से वाहनों से घर तक भी छोड़ा जायेगा. गृह मंत्री के इस कार्यक्रम से लोगों में काफी उत्साह है.