मधुपुर : कालीपुर टाउन स्थित भाजपा नेता अरविंद यादव के घर 23 अगस्त को हुए भीषण डकैती कांड के दो आरोपितों रणधीर यादव व अशोक यादव को पुलिस ने रिमांड पर लाकर पूछताछ की. मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के चिहुंटिया निवासी रणधीर व मधुपुर के गोंदलीटांड़ निवासी अशोक ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. दोनों ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा पुलिस से किया है. डकैती कांड के लोकल लिंक यही दोनों हैं. अशोक व रणधीर ने ही धनबाद के अलावा बिहार के बख्तियारपुर व पश्चिम बंगाल के बर्दमान जिले से कुल छह अपराधियों को मधुपुर बुला कर चिहुंटिया में रखा और रात में डकैती की घटना को अंजाम दिया.
रणधीर व अशोक ने मिल कर पूरा षडयंत्र रचा और देवघर के एक स्वर्ण व्यवसायी के माध्यम से संपर्क में आये धनबाद के संजय राम और बख्तियारपुर के सौरव सिंह व छोटु से मिलकर पूरे घटना को अंजाम दिया. बताते चलें कि अरविंद यादव के घर से 6 लाख से अधिक नगदी के अलावे जेवरात समेत कुल 16 लाख से अधिक संपत्ति पर डाका डाला था. पुलिस ने घटना के एक घंटा बाद ही सात अपराधियों को चिहुंटिया के पास से गिरफ्तार कर तीन पिस्टल, गोली व एक स्काॅर्पियो समेत डाका में गये सभी सामानों को जब्त कर लिया. मामले में मुख्य सूत्रधार गोंदलीटांड़ निवासी अशोक यादव फरार था, बाद में अशोक ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था. पूछताछ में यह भी बताया कि मधुपुर की घटना के बाद धनबाद के संजय राम के गिरोह गिरिडीह में एक व्यवसायी के घर डकैती की घटना काे अंजाम देता.