10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद. व्यवस्था की बेरुखी के कारण जिंदगी से हारी, इलाज के अभाव में पारा शिक्षिका की मौत

मारगोमुंडा: एक तरफ शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर हम शिक्षकों का सम्मान कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर व्यवस्था की बदहाली के कारण एक शिक्षिका दुनिया से चल बसी. आर्थिक तंगी के कारण इलाज के अभाव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालपुर की पारा शिक्षिका इंदिरा कुमारी सिन्हा की जान चली गयी. पारा शिक्षिका […]

मारगोमुंडा: एक तरफ शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर हम शिक्षकों का सम्मान कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर व्यवस्था की बदहाली के कारण एक शिक्षिका दुनिया से चल बसी. आर्थिक तंगी के कारण इलाज के अभाव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालपुर की पारा शिक्षिका इंदिरा कुमारी सिन्हा की जान चली गयी. पारा शिक्षिका को दो महीने से मानदेय नहीं मिला था.
पुत्र शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि मां की आमदनी से ही परिवार का भरण पोषण हो रहा था. मानदेय नहीं मिलने के कारण घर परिवार में तंगहाली हो गयी थी. उसने डीसी से आर्थिक मदद की मांग की है. मौत की सूचना पर पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष भीम यादव, रणधीर सिंह, बमशंकर तिवारी, मिथिलेश राय, शिव शंकर मंडल, संजय तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी, धनंजय तिवारी, बजरंग प्रसाद सिन्हा, उपेंद्र कुमार शरण, अरविंद तिवारी, बैद्यनाथ वर्मा, शिव शंकर किस्कू आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें