Advertisement
खुशखबरी: देवघर, दुमका व गोड्डा में शुरू होंगी शाखाएं सुदूर गांवों में खुलेंगे बैंक
देवघर: गोड्डा, दुमका और देवघर जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में बैंकों की शाखाएं खुलेंगी. इसकी सहमति एसबीआइ, केनरा बैंक, ओरियेंटल बैंक अॉफ कॉमर्स व इलाहाबाद बैंक के चेयरमैन ने दी है. ये शाखाएं वैसे गांवों में खुलेंगी, जहां की आबादी तीन हजार या उससे अधिक है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इस बात की […]
देवघर: गोड्डा, दुमका और देवघर जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में बैंकों की शाखाएं खुलेंगी. इसकी सहमति एसबीआइ, केनरा बैंक, ओरियेंटल बैंक अॉफ कॉमर्स व इलाहाबाद बैंक के चेयरमैन ने दी है.
ये शाखाएं वैसे गांवों में खुलेंगी, जहां की आबादी तीन हजार या उससे अधिक है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग की सुविधा नहीं रहने के कारण लोग फर्जी चिटफंड कंपनियों की ठगी का शिकार हो जाते हैं. गांव की गरीब जनता के लाखों रुपये फर्जी चिट फंड कंपनी वाले लेकर भाग जा रहे हैं. बैंकों की पहुंच गांवों तक होनी चाहिए. संताल जैसे पिछड़े इलाके में बैंक नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
सांसद ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बैंकों की शाखाएं खुल जायेंगी तो सरकार की योजनाओं का लाभ भी सीधे लाभुकों तक पहुंच जायेगा. अभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभुकों को शहरी इलाके के बैंकों तक जाना होता है. इससे सुदूर इलाकों के लोगों को लाभ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement