13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शन: आरके मिशन गेट पर छात्र व अभिभावकों ने दिया धरना, कहा कार्रवाई एकतरफा , हमें न्याय चाहिए

देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में जूनियर कक्षा के छात्रों से मारपीट मामले में कक्षा 10वीं के तीन निष्कासित व 30 निलंबित छात्र व अभिभावक आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं. रविवार को उन्होंने विद्यापीठ के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. छात्र व अभिभावक हाथों में ‘वी वांट जस्टिस’ लिखी हुई तख्तियां लिये हुए […]

देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में जूनियर कक्षा के छात्रों से मारपीट मामले में कक्षा 10वीं के तीन निष्कासित व 30 निलंबित छात्र व अभिभावक आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं. रविवार को उन्होंने विद्यापीठ के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. छात्र व अभिभावक हाथों में ‘वी वांट जस्टिस’ लिखी हुई तख्तियां लिये हुए थे.

हल्की बूंदा-बांदी के बीच भी सभी धरना पर बैठे रहे. इस दौरान विद्यापीठ के मुख्य द्वार पर ताला लगा था. इधर, निर्धारित धरना-प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सुबह से ही विद्यापीठ गेट पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल तैनात थे. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से छोटे गेट पर भी विद्यापीठ के सुरक्षा प्रहरी सहित पुलिस बल को तैनात किया गया था.

अभिभावकों ने प्रबंधन पर लगाया एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप : अभिभावक राजेंद्र कुमार यादव, रामनारायण भगत, महेश पंडित, संतोष सिंह, राम नरेश मंडल, चंद्रमोहन मोदी, अजय कुमार, विष्णुकांत, सुनील कुमार आदि ने कहा कि विद्यापीठ प्रबंधन पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. हमलोगों की मांगें जायज हैं. मांगें नहीं मानी गयी तो बैलूर मठ जायेंगे. वहां से सीबीएसइ बोर्ड कार्यालय जाकर अपनी मांगें रखेंगे. बावजूद हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो बेमियादी हड़ताल व भूख हड़ताल करेंगे. इसके लिए विद्यापीठ प्रबंधन जवाबदेह होगा. इससे पहले नगर थाना प्रभारी अरविंद उपाध्याय विद्यापीठ कैंपस पहुंच कर सचिव से मिल कर पूरी स्थिति से अवगत हुए.
10वीं के अन्य छात्र आज लौटे विद्यापीठ कैंपस
मारपीट की घटना के बाद रविवार को 40 बच्चों को विद्यापीठ पहुंचना था. 40 में से करीब आधे बच्चे विद्यापीठ कैंपस पहुंचे. बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया था.
डोमेस्टिक इन्क्वायरी कमेटी की जांच और अनुशंसा एवं प्रबंधन समिति के फैसले के बाद अनुशासनहीन छात्रों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है. निर्णय बदलने वाला नहीं है. विद्यापीठ में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सबों से अपील करते हैं. इस मामले में 18 जून को कक्षा आठवीं से 10वीं तक के बच्चों के लिए अभिभावक से अंडरटेकिंग लिया गया था. 29 जून को आठ बच्चों को सात दिनों के लिए सस्पेंड किया गया था. साथ ही दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था. बावजूद हालात नहीं बदला.
– स्वामी जयंतानंद, सचिव, आरके मिशन विद्यापीठ देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें