10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर डकैतीकांड : आभूषण व्यवसायी को भेजा गया जेल

देवघर : मधुपुर में भाजपा नेता के घर डकैती मामले में नगर पुलिस ने बरामद सोना-चांदी जेवरात के साथ गिरफ्तार आरोपित झौसागढ़ी रघुनाथ रोड निवासी बिटू वर्मा को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. नगर थाना प्रभारी अरविंद उपाध्याय के बयान पर दर्ज […]

देवघर : मधुपुर में भाजपा नेता के घर डकैती मामले में नगर पुलिस ने बरामद सोना-चांदी जेवरात के साथ गिरफ्तार आरोपित झौसागढ़ी रघुनाथ रोड निवासी बिटू वर्मा को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

नगर थाना प्रभारी अरविंद उपाध्याय के बयान पर दर्ज कांड संख्या 531/17 भादवि की धारा में जिक्र है कि मधुपुर में भाजपा नेता के घर हुई डकैती में गिरफ्तार आरोपित बिहार के पटना जिले के बख्तियारपुर थानांतर्गत नया टोला माधोपुर निवासी रोहित सिंह उर्फ सागर सिंह उर्फ सौरव व मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पुरानी चिहुंटिया निवासी रंधीर यादव से पूछताछ के बाद बिटू के घर में छापेमारी की गयी थी.
छापेमारी में पुलिस ने बिटू के घर से सोने की चार बाली, चंद्रहार, अंगूठी, एक स्टील डब्बा में चार बाला, दो कानबाली, दो मठिया, तीन जोड़ा पायल, दो चांदी सिकड़ी, एक चाबी रिंग, तीन जोड़ा पायल, बच्चा का 10 मठिया, धातु गलाने का छह उपकरण आदि अन्य सामान बरामद किये थे. यह भी जिक्र है कि बिटू चोरी व लूट का जेवरात खरीदने के बाद गलाता है और आभूषण बनाकर बिक्री करता है. आभूषण संबंधी कागजात मांगने पर उसके द्वारा नहीं प्रस्तुत किया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें