सांसद ने की रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात
Advertisement
संतालपरगना की रेल परिजनाओं में आयेगी तेजी
सांसद ने की रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात पांच रेल परियोजनाएं के अलावा यात्री सुविधाएं बहाल करने पर चर्चा देवघर : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की रेल परियोजनाओं तथा यात्री सुविधाएं बहाल करने के लिए शुक्रवार को सांसद निशिकांत दुबे ने नवनियुक्त रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी से मुलाकात की. इसमें संताल की पांच […]
पांच रेल परियोजनाएं के अलावा यात्री सुविधाएं बहाल करने पर चर्चा
देवघर : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की रेल परियोजनाओं तथा यात्री सुविधाएं बहाल करने के लिए शुक्रवार को सांसद निशिकांत दुबे ने नवनियुक्त रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी से मुलाकात की. इसमें संताल की पांच रेल परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाने पर चर्चा हुई. जिसमें हंसडीहा-गोड्डा, पीरपैंती-जसीडीह, बटेश्वरस्थान के विक्रमशिला-कटरिया ब्रिज, गोड्डा-पाकुड़, चितरा-बासुकिनाथ नयी रेल लाइन को जल्दी पुरा कराने का आश्वासन चेयरमैन ने दिया.
यात्री सुविधाओं पर हुई विस्तार से चर्चा
चेयरमैन के सामने जसीडीह, मधुपुर के अलावा संताल परगना में स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की. चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि जसीडीह स्टेशन पर एक्सलेरेटर, संथाली की तरफ़ दूसरा रास्ता, देवघर स्टेशन पर वाशिंग पीट जिससे नयी ट्रेन खुल पाये, रोहिणी बायपास, राजधानी तीन दिन, हावड़ा-जनशताब्दी, दुमका दिल्ली, मधुपुर स्टेशन का विकास, चितरा-बासुकिनाथ, गोड्डा-पाकुड व बटेशवर पुल का इसी साल शिलान्यास होगा. वहीं पीरपैंती-जसीडीह वाया गोड्डा के काम में तेज़ी , दुमका-भागलपुर से ट्रेन चलाने की सहमति बनी. वहीं तीन नये हॉल्ट अर्जुन नगर, सलैया व बढैत बनेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement