Advertisement
धीरे-धीरे लागू होगी शराबबंदी : मुख्यमंत्री
गोड्डा: प्रमंडलीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में धीरे-धीरे शराबबंदी लागू होगी. बिहार में अचानक शराबबंदी होने से कई लोग बीमार हो गये थे. झारखंड सरकार शराबबंदी की आेर धीरे-धीरे जायेगी. शराब बिक्री का सरकारीकरण इसी दिशा में एक कदम है. कार्यकर्ता लोगों को शराबबंदी के लिए जागरूक करें. झारखंड में […]
गोड्डा: प्रमंडलीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में धीरे-धीरे शराबबंदी लागू होगी. बिहार में अचानक शराबबंदी होने से कई लोग बीमार हो गये थे. झारखंड सरकार शराबबंदी की आेर धीरे-धीरे जायेगी. शराब बिक्री का सरकारीकरण इसी दिशा में एक कदम है. कार्यकर्ता लोगों को शराबबंदी के लिए जागरूक करें. झारखंड में भी जल्द ही शराब की बिक्री बंद की जायेगी. बुधवार को सीएम रघुवर दास ने गोड्डा कॉलेज सभागार में आयोजित भाजपाू प्रमंडलीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में उक्त बातें कही.
कार्यकर्ताओं के बल पर भारत को परम वैभव पर ले जाना है : कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा कि भारत को परम वैभव पर ले जाना है. समय आ गया है, बस थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है. भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी दम है. कार्यकर्ता क्षेत्र की समस्याओं को समझने का प्रयास करें.
संगठन में कार्यकर्ताओं के बीच संवाद जरूरी : सीएम ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच संवाद जरूरी है. प्रमंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करें. पूरी पार्टी कार्य कर रही है. दिल्ली से झारखंड तक कार्य हो रहा है. संताल परगना में भी कार्य हो रहा है. कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. गण को मजबूत करने में संगठन की भूमिका अहम होती है. बूथ स्तर की कमेटी को मजबूत करना है. जो बूथ जीता, वह जंग जीता. 10 सितंबर तक बूथ कमेटी का गठन करने का निर्देश मंडल अध्यक्ष व महामंत्री को दिया.
संताल की सभी सीटों पर जीतने का दिया लक्ष्य
श्री दास ने कहा : मैं आपको संगठनात्मक कार्य के लिए फार्मूला देता हूं. मंडल अध्यक्ष व महामंत्री को बूथस्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करना है. बूथ कमेटी का निर्माण कर एक सप्ताह में पूरा करना है. कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि संताल परगना की सभी सीटें जीतनी है. विधानसभा में 37 सीट व लोकसभा में 14 सीटें हैं.
ऐसा कार्य करें कि सीना ठोक कर मांग सके वोट
श्री दास ने कहा : राष्ट्र के सभी सम्मानित पदों पर पार्टी के लोग है. देश में भाजपा के 13 मुख्यमंत्री हैं. देश के 18 राज्यों में भाजपा परचम लहरा रही है. आनेवाले समय में पूरे देश में भगवा झंडा लहरायेगा. 28 अगस्त को सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरा हो जायेगा. तीन वर्षों में हमारी सरकार ने बहुत कार्य की है. पांच वर्षों में सरकार इतना कार्य कर देगी कि चुनाव के समय कार्यकर्ता सीना ठोक कर वोट मांग सकते हैं.
ग्रामीणों के साथ चाय पीयें कार्यकर्ता
श्री दास ने कहा : लंबे अंतराल के बाद देश में स्वच्छ पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है. हर कार्यकर्ताओं को 200 रुपये दिये जायेंगे. अक्तूबर से गांव में ग्रामीणों के साथ चाय पीयें और पीएम के मन की बात को बताने का कार्य करें.
मंच पर सीएम के साथ सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष व संगठन मंत्री रहे : कार्यक्रम में मंच पर सीएम श्री दास के साथ केवल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह को ही जगह मिली. वहीं मंत्री डॉ लुइस मरांडी, मंत्री राज पलिवार, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अमित मंडल को मंच के सामने के कुरसी पर ही बैठाया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप वर्मा कर रहे थे. स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष राजेश झा ने दिया.
संगठन को धोखा नहीं दें
सीएम ने कहा : संगठन को धोखा देने का काम नहीं करना है. भीड़ नहीं लगानी है, कमेटी में पांच का ही नाम चाहिए. जिला की टीम को स्क्रूटनी कर मंडल बूथ कमेटी को आठ सितंबर तक नाम भेज देना है. भाजपा की प्राण बूथ कमेटी है. बूथ कमेटी को पहचान-पत्र मुहैया कराया जाना है. मंडल कमेटी को आंख-कान खुला रखना है. पार्टी की नजर रहती है. मैं भी मंडल अध्यक्ष रहा हूं और यहां तक पहुंचा हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement