एनआरइपी के अभियंता को पुनासी बहुद्देश्यीय भवन का निर्माण 31 अक्टुबर, 2017 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही तपोवन में स्वागत द्वार व निर्मित 25 दुकानों से संबंधित मामलों का शीघ्र निष्पादन कर फाइनल बिल भुगतान करने को कहा गया. बैठक के दौरान मधुपुर में बन रहे अनुमंडल कारागार में जलापूर्ति, एप्रोचिंग रोड, बिजली, पाईप लाईन संबंधी समस्याएं आयी तो डीसी ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता इन समस्याओं का शीघ्र निदान कर निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. भवन प्रमंडल के अभियंता तो सभी प्रखण्डों में अधिक क्षमता वाले अनाज गोदाम को फाइल करने का निर्देश दिया गया.
पीडब्लूडी,आरइओ, एनएच की सड़कों की स्थिति अच्छी करने के लिए कार्ययोजना के नुसार कामपूरा करने को कहा गया व इस दौरान जल संसाधन अभियंता को डिस्ट्रिक्ट मिनरल सर्वे की रिपोर्ट के साथ-साथ माइनर व मेजर नदियों का आॅर्डर तैयार कर दस दिनों के अंदर रिपोर्ट विभाग को भेजने का निर्देश दिया. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, डीपीओ राजीव रंजन समेत संबंधित विभागों के अभियंता थे.