देवघर: आभूषण व्यवसायी ललित अपहरण-हत्या कांड में अबतक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस मामले में पुलिस ने खटाल मालिक समेत दो स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
बावजूद अब तक पुलिस को इस मामले में कुछ भी लिंक नहीं मिला है. बताया जाता है कि 18 मार्च को ललित घर से निकला था. इसके बाद लौटा ही नहीं. रात को जसीडीह स्टेशन से उसकी बाइक रेल पुलिस ने बरामद की थी. वहीं पांच दिन बाद चितोलोढ़िया के एक कुएं से पुलिस ने ललित की लाश बरामद की थी. इसके पूर्व ललित की पत्नी अर्पणा ने चार नामजद के खिलाफ ललित के अपहरण की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी थी.
वहीं मृतक की लाश मिलने के बाद श्यामगंज रोड निवासी खुशबू कुमारी ने ललित के अपहरण कर हत्या करने व शव छिपाने की प्राथमिकी उसकी पहली पत्नी समेत दो साला व दो भाई के खिलाफ दर्ज करायी थी. ललित के शव मिलने के करीब 12 दिन बीत गये, बावजूद पुलिस उसके हत्यारे तक नहीं पहुंच सकी है.